आर्ट ऑफ लिविंग परिवार बागबाहरा द्वारा दिनांक 25 दिसंबर से 29 दिसंबर तक बागबाहरा चंडी मंदिर में एडवांस कोर्स उनन्त ध्यान शिविर का आयोजन किया जा रहा है इस कोर्स को आर्ट ऑफ लिविंग के सुमेरू संध्या गायक अंतर्राष्ट्रीय सीनियर टीचर प्रवीण मेहता लेने वाले हैं इस कोर्स में योग की बारीकियां,ज्ञान की गहराइयां एवं इस शिविर मे ध्यान के विभिन्न तकनीक के माध्यम से लोगो मे तनाव डिप्रेशनन एवं अवसाद जैसी गंभीर समस्या को दूर करने का तरीका बताया जायेगा साथ ही साथ सुमधुर सत्संग का लाभ ले सकते हैं गत वर्ष दिसंबर माह में इस कोर्स में भारत के सात राज्यों से लगभग 100 प्रतिभागियों ने इस कोर्स का लाभ लिया था इस कोर्स को करने के लिए आप बागबाहरा आर्ट ऑफ लिविंग परिवार एवं महासमुंद आर्ट ऑफ लिविंग परिवार से संपर्क कर सकते हैं।

Author: Deepak Mittal










Total Users : 8142218
Total views : 8154864