शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बिरकोनी में खगोलीय घटना दिन छोटी और रात बड़ी होने से छात्राओं को अवगत करवाया गया यह घटना आज 21 दिसम्बर को ही होती है दिन की अवधि लगभग 10 घंटे 41 मिनट और रात की अवधि लगभग 13 घंटे 19 मिनट की होती है इस अवसर पर प्रभारी प्राचार्य टामेश्वरी साहू ने बताया कि यह खगोलीय घटना है जो हर वर्ष होने वाली घटना है भूगोल पढ़ाने वाले व्याख्याता मनहरन लाल भट्ट ने बताया कि आज से ही उत्तरायन प्रारंभ होगा और दिन के समय में थोड़ी थोड़ी वृद्धि होना चालू हो जाएगा कार्यक्रम का संचालन व्याख्याता परस राम सिन्हा ने किया इसमें व्याख्यातागण रागिनी चन्द्राकर, अनुपमा मानिकपुरी, संतराम साहु, चित्रसेन साहु, मनीषा तिर्की शिक्षक महेन्द्र ध्रुव, रेणुका चंद्राकर, भानेंद्र सिंह बिसेन कार्यालयीन कर्मचारी मनीषा राजपुत, केशव कन्नौजे, दुलारी और अजय सहित समस्त छात्राएं उपस्थित रहे फोटोग्राफी शेया टिकेदार ने किया
ताजा खबर
छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट में इस दिन रहेगा अवकाश..
सरकारी शिक्षक के पास मिली करोड़ों की अवैध संपत्ति..
आपरेशन मुस्कान के तहत 03 अपहृता बालिका बरामद..
दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे से चलाई जा रही तीन कुंभ मेला स्पेशल ट्रेन
महतारी वंदन योजना की 12वीं किश्त की राशि हुई जारी
‘‘सहकार से समृद्धि’’ की थीम पर सहकारिता विभाग की झांकी को मिला द्वितीय पुरस्कार प्राप्त