छत्तीसगढ़ के बस्तर जिले में ट्रक पलटने से उसमें सवार 4 ग्रामीणों की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि, मृतकों में 3 महिलाएं और एक पुरूष है। सभी बाजार से लौट रहे थे। इसी दौरान ट्रक बेकाबू हो गया।
इस हादसे में 20 से ज्यादा लोग घायल भी हुए हैं, जिन्हें मेडिकल कॉलेज लाया गया है। मामले की पुष्टि ASP महेश्वर नाग ने की है। मामला दरभा थाना क्षेत्र का है।
बताया जा रहा है कि, ये सारे ग्रामीण चांदामेटा के हैं जो बाजार करने के लिए ट्रक 407 में कोलेंगे गांव आए हुए थे। इसी दौरान टर्निंग पाॅइंट में ट्रक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गया। हादसा इतना जबरदस्त था कि ट्रक में सवार ग्रामीण काफी दूर तक गिर गए। वहीं 3 महिला और एक पुरूष को गंभीर चोट आईं, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई।
जबकि ट्रक में सवार करीब 20 से 25 लोग घायल हो गए। मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस के जवान मौके पर पहुंचे 108 की मदद से सभी ग्रामीणों को डिमरापाल मेडिकल कॉलेज लाया गया। जहां उनका इलाज चल रहा है
Author: Deepak Mittal










Total Users : 8142238
Total views : 8154889