वनांचल पोरडा में बच्चों की प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन..

Picture of Deepak Mittal

Deepak Mittal

पारंपरिक खेलों और सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से सजी महोत्सव की शाम

शैलेश शर्मा
जिला ब्यूरो, रायगढ़, नवभारत टाइम्स 24×7.in

घरघोड़ा : घरघोड़ा विकासखंड के वनांचल क्षेत्र पोरडा में 19 से 21 दिसंबर 2024 तक आयोजित तीन दिवसीय बाल क्रीड़ा महोत्सव ने बच्चों की अद्भुत प्रतिभा और जोश का प्रदर्शन किया। महोत्सव में पोरडा संकुल की 9 प्राथमिक और माध्यमिक शालाओं के विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया।


खो-खो, कबड्डी, बॉल फेंक, पिठ्ठूल, और फुगड़ी जैसे छत्तीसगढ़ के पारंपरिक खेलों के माध्यम से बच्चों ने अपनी शारीरिक दक्षता और सांस्कृतिक जुड़ाव को बखूबी प्रस्तुत किया। विशेष रूप से छात्राओं की उत्साहपूर्ण भागीदारी ने इस आयोजन को और भी खास बना दिया।

सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने बांधा समां

महोत्सव के अंतिम दिन सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने समूचे वातावरण को उल्लासमय बना दिया। नन्हे-मुन्ने बच्चों की प्रस्तुतियों ने छत्तीसगढ़ की लोक-संस्कृति को जीवंत करते हुए दर्शकों को भाव-विभोर कर दिया।

विशिष्ट अतिथियों ने बढ़ाया आयोजन का गौरव

इस भव्य आयोजन में एसईसीएल के उप-क्षेत्रीय प्रबंधक अरविंद रॉय और गोविंद सर ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की। उन्होंने विजेता विद्यार्थियों को पुरस्कार प्रदान करते हुए उनका मनोबल बढ़ाया।

सामुदायिक सहयोग से सफल आयोजन

कार्यक्रम की सफलता में संकुल पोरडा के शिक्षक-शिक्षिकाओं, ग्राम पंचायत पोरडा, बरौद और कुर्मिभौना के प्रतिनिधियों एवं ग्रामवासियों का अद्वितीय योगदान रहा। यह आयोजन विद्यार्थियों के जीवन में एक अविस्मरणीय अनुभव के रूप में अंकित हो गया।

Deepak Mittal
Author: Deepak Mittal

Leave a Comment

Leave a Comment