Maruti Ertiga: इस 7-सीटर कार पर 94000 रुपये की बचत, CSD पर कम TAX का लाभ

Picture of Deepak Mittal

Deepak Mittal

Maruti Ertiga: मारुति सुजुकी ने अपनी सबसे ज्यादा बिकने वाली 7 सीटर Ertiga की बिक्री को बढ़ाने के लिए इस CSD स्टोर्स पर उपलब्ध करवा दिया है। जानकारी के लिए बता दें कि कैंटीन स्टोर्स डिपार्टमेंट यानी CSD पर जवानों से 28% की जगह सिर्फ 14% GST ही लिया जाता है।

ऐसे में इस गाड़ी को ख़रीदने पर आपको काफी बचत होगी। लेकिन ध्यान देने वाली बात ये भी है कि टैक्स कम होने का फायदा आम ग्राहकों को नही मिलेगा। इस कार पर 94 हजार रुपये बचाए जा सकते हैं। आपको बता दें कि CSD रक्षा मंत्रालय के तहत भारत सरकार का एकमात्र स्वामित्व वाला उद्यम है।

वैरिएंट CSD कीमत कीमत (एक्स-शोरूम ) अंतर
Ertiga Lxi 7.89 लाख रुपये 8.69 लाख रुपये 80 हजार रुपये
Ertiga Vxi 9 लाख 9.83 लाख रुपये 83 हजार रुपये
Ertiga Zxi 9.99 लाख 10.93 लाख रुपये 94 हजार रुपये
Ertiga Zxi+ 10.7 लाख 11.63 लाख रुपये 93 हजार रुपये
Ertiga Vxi AT 10.3 लाख 11.23 लाख रुपये 93 हजार रुपये
Ertiga Zxi AT 11.45 लाख 12.33 लाख रुपये 88 हजार रुपये
Ertiga Vxi CNG 9.9 लाख 10.78 लाख रुपये 88 हजार रुपये
Ertiga Zxi CNG 11 लाख 11.88 लाख रुपये 88 हजार रुपये

Ertiga पर होगी 94 हजार रुपये की बचत

Cars24 के मुताबिक, अर्टिगा Lxi की सिविल एक्स-शोरूम कीमत 8.69 लाख रूपये है जबकि CSD पर इसकी कीमत 7.89 लाख रूपये है। ऐसे में इस वेरिएंट पर 80 हजार तक बचाए जा सकते हैं। Ertiga के अन्य वेरिएंट पर 94 हजार रुपये बचाए जा सकते हैं।

भारत में 34 CSD स्टोर्स

देश में इस समय दिल्ली, जयपुर, कोलकाता,अहमदाबाद, बागडोगरा और मुंबई जैसे शहरों में 34 CSD स्टोर्स हैं। यह भारतीय सशस्त्र बलों द्वारा संचालित है। यहां गाड़ियों को भी अफॉर्डेबल कीमतों पर बचा जाता है। CSD से कार खरीदने के लिए एलिजेबल ग्राहकों में सर्विंग और रिटायर्ड सशस्त्र बल कर्मी, सैन्य कर्मियों की विधवाएं और भूतपूर्व सैनिक और डिफेंस सिविलियन शामिल हैं,जिन्हें इसका फायदा मिलता है। लेकिन आम जनता को यह फायदा नहीं मिलता। अगर आप ये सोच रहे हैं कि अगर आपका कोई जानपहचान वाला आपको कम दाम में गाड़ी दिलवा दे तो ऐसा होगा नहीं….

इंजन और पावर

इंजन की बात करें तो मारुति सुजुकी अर्टिगा में 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन लगा है, जो 102 bhp की पावर और 136.8Nm का टॉर्क जनरेट करता है। यह मैनुअल और ऑटोमैटिक गियरबॉक्स से लैस है। इसमें CNG का भी ऑप्शन मिलता है। पेट्रोल मोड पर यह 20.51kmpl की माइलेज देती है जबकि CNG पर 26 km/kg की माइलेज देती है।

अर्टिगा की कीमत 8.69 लाख रुपये से शुरू होती है। फीचर्स की बात करें तो अर्टिगा में 9-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम मिलता है। इसमें स्मार्टप्ले प्रो टेक्नोलॉजी को शामिल किया है जो वॉयस कमांड और कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी को सपोर्ट करती है। इसमें 360-डिग्री सराउंड व्यू कैमरा दिया है।

 Maruti Ertiga MUV car

सेफ्टी फीचर्स

मारुति अर्टिगा के सेफ्टी फीचर्स की बात करें तो इसमें एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम के साथ EBD, ड्यूल एयरबैग्स, सीट बेल्ट रिमाइंडर, सीट बेल्ट प्री-टेंशनर, लोड लिमिटर और रियर पार्किंग कैमरा जैसे फीचर्स देखने को मिलते हैं। लेकिन यह फैमिली के लिए बिलकुल भी सेफ नहीं है। हाल ही में हुए ग्लोबल एनकैप टेस्ट में अर्टिगा को सिर्फ एक-स्टार रेटिंग मिली है।इस टेस्ट में अर्टिगा को एडल्ट सेफ्टी के लिए 1 स्टार और चाइल्ड सेफ्टी के लिए 2 स्टार की रेटिंग मिली है। ये क्रैश टेस्ट सेफर कार्स फॉर अफ्रीका कैंपेन के तहत किया गया।

Deepak Mittal
Author: Deepak Mittal

Leave a Comment

Leave a Comment