हावड़ा डिवीजन ने रद्द की 60 उपनगरी ट्रेनें, जानें क्या है वजह

Picture of Deepak Mittal

Deepak Mittal

पूर्वी रेलवे के हावड़ा डिवीजन ने 60 उपनगरी ट्रेनें रद्द कर दी हैं। जिसके चलते हावड़ा के आसपास के जिलों के यात्रियों को परेशानी का समना करना पड़ सकता है। रेलवे की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि, फ्लाईओवर के निर्माण के कारण शनिवार से अगले साल 1 फरवरी तक प्रतिदिन 30 जोड़ी उपनगरीय ट्रेनें रद्द रहेंगी।

पूर्वी रेलवे के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि हावड़ा और लिलुआ स्टेशनों के बीच पुराने बनारस रोड ओवरब्रिज की जगह अत्याधुनिक बो-स्ट्रिंग गर्डर ब्रिज के निर्माण के कारण सेवाओं को रद्द, डायवर्ट और पुनर्निर्धारित किया जाएगा। हावड़ा डिवीजन के डिवीजनल रेलवे मैनेजर (डीआरएम) संजीव कुमार ने बताया कि रद्द की गई ट्रेनों में 15 जोड़ी हावड़ा-बंडेल-हावड़ा लोकल, 11 जोड़ी हावड़ा-शेओराफुली-हावड़ा लोकल, दो जोड़ी हावड़ा-बेलूर मठ-हावड़ा लोकल और दो जोड़ी हावड़ा-श्रीरामपुर-हावड़ा लोकल शामिल हैं।

उन्होंने बताया कि इस दौरान कई एक्सप्रेस ट्रेनों की आवाजाही नियंत्रित रहेगी। जिससे इन ट्रेनों के पहुंचने में 20 मिनट से लेकर एक घंटे तक की देरी होगी। कुमार ने बताया कि इन ट्रेनों में 12370 देहरादून-हावड़ा कुंभा एक्सप्रेस, 12328 देहरादून-हावड़ा उपासना एक्सप्रेस, 15272 मुजफ्फरपुर-हावड़ा जनसाधारण एक्सप्रेस, 13030 मोकामा-हावड़ा एक्सप्रेस और रक्सौल-हावड़ा मिथिला एक्सप्रेस शामिल होंगी। उन्होंने बताया कि 1 फरवरी तक फ्लाईओवर के निर्माण की अवधि के दौरान कुछ अन्य यात्री ट्रेनों के समय में परिवर्तन किया जाएगा या उनके मार्ग में परिवर्तन किया जाएगा।

Deepak Mittal
Author: Deepak Mittal

Leave a Comment

Leave a Comment