लोकायुक्त की बड़ी कार्रवाई: वनपाल को रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा..

Picture of Deepak Mittal

Deepak Mittal

 

मध्य प्रदेश में भ्रष्टाचार का मामला थमने का नाम नहीं ले रहा है। आए दिन सरकारी अधिकारी-कर्मचारी रिश्वत लेते पकड़े जा रहे है। ताजा मामला धार जिले से सामने आया है।

जहां लोकायुक्त की टीम ने वनपाल को 10 हजार की घूस लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। बताया गया कि आरोपी वनपाल ने वन विभाग की 10 बीघा भूमि पर पट्टा दिलाने के नाम पर 50 हजार की रिश्वत मांगी थी।

धार के सर्किट हाउस में इंदौर लोकायुक्त ने ट्रैप की कार्रवाई की है। अमझेरा में पदस्थ वनपाल दयाराम वर्मा को रिश्वत लेते पकड़ा है।

आवेदक दिनेश निवासी अमझेरा ने भेरू घाट के समीप वन विभाग के 10 बीघा भूमि पर वन विभाग से पट्टा दिलवाने के नाम पर आरोपी वनपाल ने 50 हजार की घूस मांग की थी। जिसकी शिकायत फरियादी ने इंदौर लोकायुक्त से की थी। सत्यापन में शिकायत सही पाई गई।

जिसके बाद इंदौर लोकायुक्त ने आरोपी दयाराम वर्मा को मंगोद मार्ग पर 10 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया। यह कार्रवाई डीएसपी दिनेश चंद्र पटेल के नेतृत्व में की गई।

फिलहाल लोकायुक्त की टीम आरोपी के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत कार्रवाई कर रही है।

 

Deepak Mittal
Author: Deepak Mittal

Leave a Comment

Leave a Comment