ताजा खबर
कर्मा तिहार पर कंवर जनजातिय समुदाय ने सासंद विधायक को परंपरागत सराईपत्ते में दिया निमंत्रण रतलाम जिला अभिभाषक संघ के निर्वाचित अध्यक्ष व वरिष्ठ अधिवक्ताओं सहित नवनिर्वाचित पदाधिकारियों का हुआ सम्मान मुख्य डाक घर में 7 लाख की चोरी करने वाला चोर हुआ गिरफ्तार चोरी की राशि छुपाने वाली पत्नी और बहन भी बनी आरोपी रतलाम में कांग्रेस की वोट चोर गद्दी छोड़ विशाल जन समर्थन रैली में हजारों की संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता सड़कों पर आए नजर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी के खिलाफ धाकड़ समाज का प्रदर्शन, पुतला दहन व थाने में शिकायत बिलासपुर के नेचर सिटी सागरहोम्स कालोनी में संयुक्त रूप से सार्वजनिक गणेशोत्सव सम्पन्न – धूमधाम से निकली शोभा यात्रा

बजट में हिट, सेफ्टी में फिट, 6 एयरबैग के साथ आती हैं ये 5 कारें, लिस्ट में ये नाम शामिल

Picture of Deepak Mittal

Deepak Mittal

Most Affordable Cars With 6 Airbags: इंडियन मार्केट में एक से बढ़कर एक कारें मौजूद हैं, लेकिन जब आप कोई कार खरीदने जाते हैं तो आपका पहला कन्सर्न कार की सेफ्टी होना चाहिए. अब कंपनियां इस बात का खास ख्याल भी रखने लगी हैं.

ज्यादातर कंपनियां स्टैंडर्ड तौर पर अपनी कारों में 6 एयरबैग दे रही हैं. इतना ही नहीं आपको इन कारों में सस्ते ऑप्शन भी मिल जाएंगे.

यहां हम आपको ऐसी ही 5 कारों के बारे में बताने जा रहे हैं जोकि 6 एयरबैग के साथ आती हैं और बजट में भी बिल्कुल फिट हैं. इन सभी की एक्स-शोरूम कीमत 7 लाख रुपये से कम है.

Hyundai Grand i10 Nios

पहली कार Hyundai Grand i10 Nios है, जिसकी शुरुआती एक्स-शोरूम 5 लाख 92 हजार रुपये है. यह इंडियन मार्केट में 6 एयरबैग के साथ आती है और काफी अफॉर्डेबल कार है. कार में आपको 1.2 लीटर कप्पा पेट्रोल मोटर मिलती है, जोकि 83 पीएस पावर और 113.8 एनएम पीक टॉर्क जनरेट करता है. हुंडई की इस कार में टाइप सी फ्रंट USB चार्जर और टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम मिलता है.

Maruti Suzuki Swift New gen

दूसरी कार न्यू जेनरेशन मारुति स्विफ्ट है, जिसकी एक्स-शोरूम कीमत 6.49 लाख रुपये है. स्विफ्ट के 6 वेरिएंट्स में आपको LXi, VXi, VXi (o), ZXi, ZXi+ और ZXI+ Dual Tone मिलता है. स्विफ्ट का पेट्रोल इंजन 80 बीएचपी की पावर और 112 एनएम का टॉर्क जेनरेट करता है. कार में आपको कई सेफ्टी फीचर्स मिलने वाले हैं, जिसमें हिल होल्ड कंट्रोल, ESP, नया सस्पेंशन और हर वेरिएंट्स के लिए 6 एयरबैग मिलेंगे.

New Gen Maruti Dzire

तीसरी कार न्यू जेनरेशन मारुति डिजायर है, जिसकी एक्स शोरूम कीमत 6 लाख 79 हजार रुपये है इस कार में आपको सेफ्टी फीचर्स के तौर पर रियर पार्किंग सेंसर, 360-डिग्री कैमरा, ESC और 6 एयरबैग मिलते हैं. कार में 1.2 लीटर 3-सिलेंडर नेचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन दिया गया हैस जोकि 80बीएचपी की मैक्सिमम पावर और 112एनएम का पीक टॉर्क जेनरेट करती है.

Skoda Kylaq

स्कोडा काइलाक कंपनी की सबसे सस्ती एसयूवी है, जिसकी शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 7 लाख 89 हजार रुपये है. कार में आपको 16-इंच स्टील व्हील, 6 एयरबैग ऑटो इंजन स्टार्ट अप के साथ पावर विंडो और कई फीचर्स मिलते हैं. इसमें डिजिटल MID के साथ एनालॉग डायल, फ्रंट सेंटर आर्मरेस्ट, 12V चार्जिंग सॉकेट (फ्रंट), टिल्ट स्टीयरिंग एडजस्ट, फैब्रिक सीट और 4 स्पीकर शामिल है.

Hyundai Exter

अगली कार हुंडई एक्सटर है, जिसकी एक्स-शोरूम कीमत 6.13 लाख रुपये है. इसमें 1.2 पेट्रोल MT इंजन मिलेगा. कार में सेफ्टी के लिए 6 एयरबैग्स, ABS के साथ EBD, सेंट्रल लॉकिंग, ड्राइवर सीट हाइट एडजस्टमेंट समेत कई फीचर्स मिलते हैं.

Deepak Mittal
Author: Deepak Mittal

Leave a Comment

September 2025
S M T W T F S
 123456
78910111213
14151617181920
21222324252627
282930  

Leave a Comment