सुशासन दिवस: ग्राम पड़ियाइन में श्रम विभाग द्वारा शिविर आयोजित

Picture of Deepak Mittal

Deepak Mittal

14 श्रमिकों का पंजीयन और 11 श्रमिक कार्ड का किया गया नवीनीकरण

निर्मल अग्रवाल ब्यूरो प्रमुख मुंगेली

मुंगेली -मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के सुशासन के एक वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में ‘‘सुशासन का एक साल, छत्तीसगढ़ हुआ खुशहाल’’ की थीम पर कलेक्टर राहुल देव के मार्गदर्शन में श्रम विभाग द्वारा ग्राम पड़ियाइन में श्रमिकों का सम्मान एवं श्रमिक सम्मेलन का आयोजन किया गया।

श्रम पदाधिकारी अभिषेक सिंह ठाकुर ने बताया कि शिविर में 14 श्रमिकों का पंजीयन कर तत्काल श्रमिक पंजीयन कार्ड वितरित किया गया। इसके अतिरिक्त 11 श्रमिकों के श्रमिक कार्ड को नवीनीकृत कर प्रदाय किया गया।

श्रम विभाग में संचालित योजनाओं से अवगत कराया गया तथा श्रमेव जयते ऐप के माध्यम से पंजीयन, नवीनीकरण तथा योजना आवेदन करने की जानकारी दी गयी।

सम्मेलन में उपस्थित श्रमिकों का माल्यार्पण एवं टीका लगाकर सम्मान किया गया। सांथ ही बुजुर्ग श्रमिकों को श्रीफल भेंटकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर स्थानीय जनप्रतिनिधिगण और बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित रहे।

Deepak Mittal
Author: Deepak Mittal

Leave a Comment

Leave a Comment