बुजुर्ग Out नए चेहरे IN, CM देवेंद्र फडणवीस की कैबिनेट में इन नेताओं का मंत्री बनना लगभग तय

Picture of Deepak Mittal

Deepak Mittal

Maharashtra Cabinet Expansion: मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के नेतृत्व वाली सरकार विधानसभा में विश्वास मत हासिल तो किया पर अब सभी की निगाहें महायुति गठबंधन के कैबिनेट विस्तार पर टिकी हैं.

पुराने मंत्रीयों को हटाकर नए चेहरे सामने लाने की रणनीती शुरू हो गई है.

16 दिसंबर से शुरू होने वाले शीतकालीन विधानसभा सत्र से पहले 14 दिसंबर को विस्तार की घोषणा होने की संभावना है. हालांकि, इस बात की प्रबल अटकलें हैं कि पिछली कैबिनेट में कई दिग्गज नामों को उनके खराब प्रदर्शन और प्रतिष्ठा के कारण बाहर किया जा सकता है.

महाराष्ट्र मे कई साल से बीजेपी सरकार में है, दस सालों में जिनको जिनको मौका नहीं मिला उन चेहरों को मौका मिल सकता है, दूसरी तरफ शिंदे बीजेपी के साथ आने से आने वाले समय मे पार्टी मजबूत बनाने के लिए नए चेहरों को मौका मिल सकता है. आइए जानते हैं संभावित नेताओं के नाम, जिन पर प्रतिबंध लगने की संभावना है.

शिवसेना से इन नेताओं की मंत्री बनने पर सस्पेंस

संजय राठौड़ – एफडीए, जल संसाधन विभाग

अब्दुल सत्तार – अल्पसंख्यक एवं विपणन विभाग

तानाजी सावंत – स्वास्थ्य विभाग

एनसीपी से इन मंत्रियों के भी चांस कम

दिलीप वाल्से पाटिल – सहकार विभाग

हसन मुश्रीफ – चिकित्सा शिक्षा विभाग

बीजेपी से इन नेताओं का कट सकता है पत्ता

सुरेश खाड़े – श्रम विभाग

विजयकुमार गावित – आदिवासी कल्याण विभाग

हालांकि, सभी गठबंधन सहयोगी इस बात पर सहमत हुए हैं कि पोर्टफोलियो आवंटित करते समय उम्र, प्रदर्शन, जनसांख्यिकीय और जाति समीकरणों को संतुलित किया जाना चाहिए. इसके आधार पर महायुति गठबंधन में कौन से संभावित मंत्री होंगे, इस पर विचार किया जा रहा है. आइए जानते हैं नई सरकार में किन नेताओं को मिल सकता है मौका.

शिवसेना से ये नेता बन सकते हैं मंत्री

उदय सामंत

शंभुराज देसाई

दादा भूसे

गुलाबराव पाटिल

संजय शिरसाट

भरत गोगावले

प्रताप सरनाईक

आशीष जयसवाल

राजेश क्षिरसागर

अर्जुन खोतकर

NCP से ये नेता बन सकते हैं मंत्री

छगन भुजबल

धनंजय मुंडे

धर्मराव बाबा अत्राम

अदिति तटकरे

संजय बंसोड़

नरहरि जिरवाल

दत्ता भरणे

अनिल भाईदास पाटिल

मकरंद आबा पाटिल

BJP से ये नेता बन सकते हैं मंत्री

चंद्रकांत पाटिल

गिरीश महाजन

सुधीर मुनगंटीवार

चन्द्रशेखर बावनकुले

रवीन्द्र चव्हाण

मंगल प्रभात लोढ़ा

राधाकृष्ण विखे पाटिल

शिवेंद्र राजे भोसले

अतुल बच्चाव

पंकजा मुंडे

माधुरी मिसाल

देवयानी फरांदे

संजय कुटे

आशीष शेलार

गणेश नाइक

इस बीच, निर्णायक जनादेश मिलने के बाद भारी जीत के बावजूद कैबिनेट विस्तार में देरी को लेकर विपक्ष सत्तारूढ़ गठबंधन पर निशाना साध रहा है. आने वाले दिनों में नगर निगम के चुनाव है. महायुती को बहुमत मिला है. विपक्ष आने वाले दिनों में आक्रमक भूमिका ले सकता है आरोप प्रत्यारोप होंगे. ऐसे में नए चेहरे विपक्ष पर जवाबी हमला करेंगे, क्योंकि लड़ाई पांच साल की है.

Deepak Mittal
Author: Deepak Mittal

Leave a Comment

Leave a Comment