Kolkata doctor case: पूर्व प्रिंसिपल संदीप घोष को मिली जमानत, CBI आरोपपत्र दाखिल करने में रही विफल

Picture of Deepak Mittal

Deepak Mittal

Kolkata Doctor Case: कोलकाता की सियालदह ने आरजी कर अस्पताल के पूर्व प्रिंसिपल संदीप घोष और पूर्व पुलिस अधिकारी अभिजीत मंडल को जमानत दे दी है। दोनों महिला डॉक्टर के कथित रेप और हत्या से जुड़े मामले में शामिल थे।

दोनों को जमानत देने का सियालदह कोर्ट ने यह फैसला इसलिए लिया क्योंकि, सीबीआई 90 दिन बाद भी आरोपपत्र दाखिल करने में विफल रही।

रिपोर्ट्स के मुताबिक, 9-10 अगस्त को आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में एक प्रशिक्षु महिला डॉक्टर का शव बरामद हुआ था। इस मामले में पुलिस ने संदीप घोष नाम के एक शख्स को गिरफ़्तार किया था। 9-10 अगस्त की रात को नागरिक स्वयंसेवक संजय रॉय ने कथित तौर पर डॉक्टर के साथ बलात्कार किया और उसकी हत्या कर दी।

इस घटना की जांच में देरी पर संदीप घोष की भूमिका को लेकर शुरू से ही विभिन्न हलकों में कई सवाल उठे थे।

Deepak Mittal
Author: Deepak Mittal

Leave a Comment

Leave a Comment