जेपी नड्डा ने रायपुर में जनादेश परब कार्यक्रम को किया संबोधित

Picture of Deepak Mittal

Deepak Mittal

रायपुर। केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा ने रायपुर में जनादेश परब कार्यक्रम को संबोधित किया। इस कार्यक्रम में विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह, केंद्रीय राज्य मंत्री तोखन साहू, उप मुख्यमंत्री अरूण साव, विजय शर्मा शामिल होंगे। कार्यक्रम में मंत्री केदार कश्यप, रामविचार नेताम,दयाल दास बघेल, ओ.पी. चौधरी, लखन लाल देवांगन, श्याम बिहारी जायसवाल शामिल है।

साथ ही टंकराम वर्मा, लक्ष्मी राजवाड़े, सांसद बृजमोहन अग्रवाल विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल हुए। इसके साथ ही विशिष्ट अतिथि विधायक राजेश मूणत, गुरू खुशवंत साहेब, सुनील कुमार सोनी, पुरन्दर मिश्रा, मोती लाल साहू, अनुज शर्मा और इंद्र कुमार साहू उपस्थित है।

इसके बाद 14 दिसंबर को केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह रायपुर आ रहे हैं। वो बस्तर में हो रहे बस्तर ओलिंपिक खेल प्रतियोगिता के समापन में शामिल होंगे। CRPF और छत्तीसगढ़ पुलिस के अफसरों के साथ नक्सल ऑपरेशन को लेकर एक मीटिंग करेंगे।

रायपुर में पुलिस को मिले प्रेसीडेंट पुलिस कलर्स देंगे। यहां नक्सल हिंसा के पीड़ित परिवारों से मिलेंगे। प्रदेश सरकार नक्सल ऑपरेशन को लेकर अमित शाह को रिपोर्ट देगी। 14 की रात अमित शाह बस्तर में ही रुकेंगे। वो नक्सल इलाके में फोर्स के कैम्प का विजिट भी करेंगे। 15 को भी दिनभर उनके कार्यक्रम तय हैं। फिर शाम होते-होते वो वापस लौटेंगे।

Deepak Mittal
Author: Deepak Mittal

Leave a Comment

Leave a Comment