जे के मिश्र
ब्यूरो चीफ
नवभारत टाइम्स ,24*7in बिलासपुर
आबकारी विभाग ने कोटा ब्लॉक में छापेमारी कर अवैध शराब बनाने वालों पर शिकंजा कसने की कोशिश की। तीन अलग-अलग स्थानों पर कार्रवाई के दौरान 182 लीटर महुआ शराब और 990 किलोग्राम महुआ लहान बरामद किया गया। हालांकि, हर बार की तरह इस बार भी दो मामलों में शराब माफिया का कोई सुराग नहीं मिल पाया।
गनियारी और सुदनपारा गांव में हुई इस छापेमारी में टीम ने एक आरोपित को गिरफ्तार किया। वहीं, दो स्थानों पर शराब बनाने वालों का पता नहीं चल सका। यह शराब आंगनबाड़ी केंद्र और तालाब के पास बनाई जा रही थी। आबकारी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी गई है।
कार्रवाई में अधिकारियों की टीम
छापेमारी में सहायक जिला आबकारी अधिकारी कल्पना राठौर, उपनिरीक्षक धर्मेंद्र शुक्ला, नेतराम बंजारे, मुख्य आरक्षक जनक राम जगत, सुभाष तिवारी, उमेश चौहान, जयशंकर, कमलेश और आरक्षक प्रभुवन बघेल शामिल थे।
गांव में माफिया का दबदबा
ग्रामीणों ने अवैध शराब माफिया के डर से कोई जानकारी साझा करने से इनकार कर दिया। बताया जा रहा है कि इन माफियाओं का गांव में खौफ बना हुआ है, जिससे लोग खुलकर बात करने से डरते हैं।
लहान किया गया नष्ट
टीम ने बरामद लहान को पंचनामा की प्रक्रिया पूरी करने के बाद मौके पर ही नष्ट कर दिया। तीन मामलों में छत्तीसगढ़ आबकारी अधिनियम की धारा 34(2) और 59(क) के तहत प्रकरण दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है। गिरफ्तार आरोपी समीर साहू को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया।
आरोपी के घर से 9 लीटर शराब बरामद
गनियारी में ही समीर साहू के घर पर दबिश देकर टीम ने 9 लीटर महुआ शराब बरामद की। आरोपी को गिरफ्तार कर आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है।
आंगनबाड़ी केंद्र के पीछे छुपाई गई 92 लीटर शराब
गनियारी गांव में आंगनबाड़ी केंद्र के पीछे छिपाकर रखी गई 92 लीटर महुआ शराब भी टीम ने जब्त की। हालांकि, इस मामले में कोई आरोपित नहीं पकड़ा जा सका है।
दो सटोरिए गिरफ्तार, ₹14,000 जब्त
इसके अलावा सरकंडा पुलिस ने नूतन चौक के पास से दो सटोरियों को गिरफ्तार किया है। उनके पास से ₹14,000 नकद और सट्टे की छह पर्चियां बरामद की गईं। अटल आवास अशोक नगर में रहने वाले विक्की बंसोड़ और विकास बंसोड़ के खिलाफ जुआ एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है।

Author: Deepak Mittal
