दूरसंचार विभाग ने टेलीकॉम कंपनियों को खास निर्देश दिए हैं। दूरसंचार विभाग ने फर्जी अंतर्राष्ट्रीय नंबरों से आने वाले कॉल बंद करने के निर्देश दिए हैं। इस खबर पर ज्यादा डिटेल के साथ सीएनबीसी -आवाज़ के असीम मनचंदा ने बताया कि अब आपकों +87 सीरीज से फर्जी कॉल नहीं आएगी।
दूरसंचार विभाग ने टेलीकॉम कंपनियों को इस पर निर्देश जारी किए हैं। टेलीकॉम कंपनियों को +86, +87, +89 नंबर सीरीज को ब्लॉक करने के निर्देश दिए गए हैं। ITU ने यह नंबर किसी भी देश को अलॉट नहीं किए हैं।
स्कैम करने वाले App के जरिए इन नंबरों को बनाकर कॉल कर रहे हैं। इंक्रिप्टेड होने की वजह से कंपनियों को इनके बारे में पता नहीं चल रहा था। भारत का कंट्री कोड +91 है, और उसके बाद ही नंबर शुरू होता है। लेकिन हाल के दिनों में +86, +87, +89 नंबर सीरीज से फेक कॉल आ रहे हैं। इन कॉल्स के जरिए लोगों के साथ साइबर क्राइम और फाइनेंसियल फ्रॉड किया जा रहा है। इन कॉल्स का इस्तेमाल फेक डिजिटल अरेस्ट, FedEx स्कैम, कूरियर में ड्रग्स या नशीले पदार्थ, खुद को सरकारी और पुलिस अधिकारी बताना, ट्राई या टेलीकॉम डिपार्टमेंट अधिकारी होने का दिखावा करके मोबाइल नंबर बंद करने की धमकी देना सहित अन्य कामों के लिए किया जाता है।
दूरसंचार विभाग और टेलीकॉम सर्विस प्रोवाइडर (TSP) ने साथ मिलकर किसी भी भारतीय टेलीकॉम कस्टमर्स तक पहुंचने वाली इंटरनेशनल फेक कॉल्स को पहचान करने और उन्हें ब्लॉक करने में मदद करने के लिए एक सिस्टम तैयार किया है। अब TSP को ऐसी इंटरनेशनल फेक कॉल्स को भी ब्लॉक करने के निर्देश जारी किए गए हैं।

Author: Deepak Mittal
