कमाल के हैं WhatsApp के ये तीन नए फीचर, हर यूजर को आएंगे पसंद, मजेदार होगी चैटिंग

Picture of Deepak Mittal

Deepak Mittal

वॉट्सऐप दुनियाभर के करोड़ों यूजर्स का सबसे पसंदीदा चैटिंग ऐप बना हुआ है। कंपनी भी यूजर्स के चैटिंग एक्सपीरियंस को बेहतर बनाने के लिए नए-नए फीचर लाती रहती है। बीते कुछ दिनों से वॉट्सऐप के नए फीचर्स के बारे में लगातार खबरें आ रही हैं।

इनमें कुछ फीचर स्टेबल वर्जन में आए हैं और कुछ की अभी बीटा टेस्टिंग चल रही है। अगर आप भी वॉट्सऐप यूजर हैं, तो नए फीचर आपको काफी पसंद आएंगे। यहां हम आपको वॉट्सऐप के तीन नए फीचर के बारे में बता रहे हैं, जो आपके चैटिंग एक्सपीरियंस को और मजेदार बनाने का दम रखते हैं। इन फीचर्स की लिस्ट में वॉइस-नोट ट्रांसक्रिप्शन, ड्राफ्ट मेसेज और टाइपिंग इंडिकेटर शामिल हैं। आइए जानते हैं इन फीचर्स के बारे में।

1. वॉट्सऐप का नया वॉइस-नोट ट्रांसक्रिप्शन

वॉट्सऐप का यह नया फीचर यूजर्स के लिए बड़े काम का है। इस फीचर की मदद से यूजर रिसीव हुए वॉइस मेसेज को सुनने की बजाय पढ़ सकेंगे। यह फीचर उस वक्त बहुत काम आएगा, जब वॉइस मेसेज को सुनना मुमकिन नहीं होगा। कई बार हम लोगों के बीच होते हैं, जहां वॉइस मेसेज को प्ले करना थोड़ा मुश्किल होता है। ऐसे में यूजर वॉइस-नोट ट्रांसक्रिप्शन की मदद से वॉइस मेसेज के कॉन्टेंट को टेक्स्ट में देख सकेंगे। ट्रांसक्रिप्शन फीचर अभी इंग्लिश, पोर्तुगीज, स्पैनिश और रशियन लैंग्वेज में ऑफर किया जा रहा है। कंपनी आने वाले समय में इसे दूसरी भाषाओं के लिए भी रोलआउट करेगी। वॉट्सऐप वॉइस मेसेज एंड-टू-एंड एन्क्रिप्शन से प्रोटेक्टेड होते हैं, जिससे यूजर्स की प्राइवेसी बनी रहती है। कंपनी इस फीचर के अगले कुछ दिनों में सभी यूजर्स के लिए रोलआउट कर सकती है।

2. ड्राफ्ट मेसेज

यह फीचर यूजर्स को मेसेज टाइप करते वक्त काफी काम आने वाला है। इस फीचर की मदद से यूजर मेसेज को टाइप करके बिना भेजे हुए ड्राफ्ट लेबल के साथ सेव कर सकते हैं। कई बार मेसेज टाइप करते वक्त कॉल आ जाती है या आप किसी काम में व्यस्त हो जाते हैं, ऐसे में आधा टाइप किया हुआ मेसेज आपसे मिस हो सकता है। नया फीचर इस समस्या हो दूर करता है और टाइप किए मेसेज को सेव रखता है, जिससे आप उसी जगह से मेसेज को आगे टाइप करना शुरू कर सकें, जहां आपने इसे छोड़ा था।

3. टाइपिंग इंडिकेटर

नया टाइपिंग इंडिकेटर पुराने ‘Typing’ नोटिफिकेशन को रिप्लेस करता है। अब यह विजुअली और बेहतर लग रहा है। अब अगर कोई टाइप कर रहा होगा, तो आपको उस यूजर के प्रोफाइल फोटो के साथ ‘…’ सिंबल दिखेगा। यह फीचर ग्रुप चैट के लिए बेहद काम का है। इसकी मदद से यूजर्स को यह जानने में आसानी होगी कि ग्रुप का कौन का मेंबर टाइपिंग कर रहा है। वॉट्सऐप इस फीचर को धीरे-धीरे रोलआउट कर रहा है। इसे कंपनी iOS के साथ ऐंड्रॉयड डिवाइसेज के लिए भी रिलीज करेगी।

Deepak Mittal
Author: Deepak Mittal

Leave a Comment

Leave a Comment