विश्व एड्स दिवस पखवाड़ा पर स्वास्थ्य जांच शिविर में 128 पुलिस जवान का किया गया स्वास्थ्य परीक्षण

Picture of Deepak Mittal

Deepak Mittal

 

योगेश राजपूत गरियाबंद- कलेक्टर दीपक अग्रवाल के निर्देशन में एवं मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. गार्गी यदु के मार्ग दर्शन “01 दिसम्बर विश्व एड्स दिवस पखवाड़ा” के अंतर्गत विगत दिवस एचआईव्ही एड्स विषय पर जन जागरूकता कार्यक्रम एवं स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन कार्यालय रक्षित निरिक्षक गरियाबंद में किया गया। इस अवसर पर कार्यालय रक्षित निरिक्षक गरियाबंद के 128 पुलिस जवानों स्वास्थ्य जांच एच.आई.व्ही., डायबिटिज जांच, बी.पी., टी.बी. मलेरिया इत्यादि किया गया, एवं शिवम कालेज ऑफ नर्सिंग के छात्र-छात्राओं द्वारा नुक्कड नाटक के माध्यम से एचआईव्ही एड्स के प्रति जन जागरूकता का संदेश दिया। उक्त अवसर पर कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हेतु एडिसन एस.पी. जितेन्द्र चंद्राकर, ने बताया कि एच.आई.व्ही. किसी भी व्यक्ति को हो सकता है, इस लिए सभी को अपना एच. आई.व्ही. की स्थिति के बारे में जानकारी होना चाहिए।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में जिला नोडल अधिकारी डॉ. अमन हुमने के द्वारा संबोधित करते हुए बताया गया कि एच.आई.व्ही एड्स संक्रमण फेलने के कारण जिसमें असुरक्षित यौन संबंध, संक्रमित सुई, संक्रमित रक्त संचरण एवं संक्रमित माता से गर्भस्थ शिशु को हो सकता है, की जानकारी दी गई एवं मर्यादित व सुरक्षित जीवन शैली को अपनाते हुए अग्रीम पंक्ति में रहकर जन समुदाय में जन जागरूकता करने हेतु अपील की गई। उक्त कार्यक्रम सु निशा सिन्हा डीएसपी, गोपाल वैश्य डीएसपी (लाईन) सनत ठाकुर आर.आई., डॉ. लक्ष्मीकांत जागडें, डॉ. योगेन्द्र रघुवंशी, डॉ. रूपेन्द्र महिलांगे, उमा शंकर, गजेश्वर, हरि साहू, टीकेश साहू, साधना कश्यप, राजरानी साहू, विजय गजघाटे धीरज शर्मा एवं पुलिस लाईन के समस्त अधिकारी कर्मचारी एवं शिवम कालेज ऑफ नर्सिंग के छात्र छात्राओं उपस्थित थे। मती सतरूपा चंद्राकर के द्वारा आभार व्यक्त किया गया।

Deepak Mittal
Author: Deepak Mittal

Leave a Comment

Leave a Comment