आरंग। वृताकार समिति आरंग में 15 नवंबर से प्रारंभ हुई धान खरीदी में 1576 किसानों में से अब तक 494 किसानों ने धान बिक्री किया है। इनमें से अधिकांश छोटे किसान है। कुल 21799 क्विंटल धान की बिक्री हो गया है।
किसानों की धान बिक्री के बाद धान का उठाव नहीं होने के कारण किसानों एवं समिति प्रबंधन के समक्ष स्थानाभाव के कारण धान को रखने की समस्या उत्पन्न हो गया है। समिति में प्रतिदिन 1900 क्विंटल धान की खरीदी नियमानुसार किया जा रहा है। अब तक बिक्री हुए 55000 बोरी धान को समिति परिसर में रखा गया है। मौसम प्रतिकूल हुआ तो धान की बोरी को ढकने की समस्या उत्पन्न होगी। 55000 कट्टा धान के लिए 40 स्टेक बनाया जाना संभव है । 40 स्टेक को देखने के लिए पॉलिथीन की वृहत मात्रा में उपलब्ध करना जरूरी होगा ।
छोटे किसानों ने अब तक मोबाइल या चॉइस सेंटर के माध्यम से 15 जनवरी तक टोकन की सुविधा प्राप्त कर चुका है। धान की परिवहन शीघ्र किए जाने को लेकर स्थानीय समिति ने जिला विपणन अधिकारी एवं उप पंजीयक सहकारी के अधिकारी को प्रतिदिन पत्र लिखकर अवगत कराया जा रहा है । 5 एकड़ से अधिक रकबा वाले बड़े किसान को टोकन प्राप्त करने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। ऐसी स्थिति में धान बिक्री की अवधि को बढ़ाए जाने की मांग किसानों ने की है। किसानों ने यह भी मांग की है कि टोकन की व्यवस्था ऑफलाइन में कराया जाए जिससे टोकन सरलता के साथ प्राप्त हो सके।बड़े किसानों के समक्ष भी धान रखने की समस्या है।
संकलनकर्ता – रोशन चंद्राकर

Author: Deepak Mittal
