भारतरत्न बाबा साहब डॉ. भीमराव अम्बेडकर के महापरिनिर्वाण दिवस पर,,,द.पू.म.रेलवे ने श्रद्धा सुमन अर्पित किये ।

Picture of Deepak Mittal

Deepak Mittal

भारतरत्न बाबा साहब डॉ. भीमराव अम्बेडकर के महापरिनिर्वाण दिवस पर
द.पू.म.रेलवे ने श्रद्धा सुमन अर्पित किये ।

भारतरत्न, बाबा साहब डॉ. भीम राव अम्बेडकर के महापरिनिर्वाण दिवस के अवसर पर आज दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे, मुख्यालय सहित तीनों रेल मंडलों के द्वारा उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किये गये ।

दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे द्वारा इस अवसर पर आज दिनांक 06 दिसंबर 2024 को प्रातः 11.00 बजे रेलवे दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे मुख्यालय के प्रागण में आयोजित एक समारोह में  विजय कुमार साहू, अपर महाप्रबंधक, दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे बिलासपुर द्वारा भारत के संविधान निर्माता, भारतरत्न, बाबा साहब डॉ. भीम राव अम्बेडकर की छाया चि़त्र पर श्रद्धांजलि स्वरूप पुष्प अर्पित किया तथा दीप प्रज्ज्वलित किया गया । इस अवसर पर समस्त अधिकारी एवं कर्मचारियों ने भी बारी बारी से श्रद्धा सुमन उन्हें अर्पित किया ।

समारोह के प्रारंभ में बाबासाहेब के जीवन व उनके कृत्यों पर संक्षिप्त एवं सारगर्भित प्रकाश डाला गया । संविधान के निर्माता, दूरदर्शी राजनेता, सामाजिक आंदोलन के प्रणेता, भारत सरकार के मंत्रिमंडल के सदस्य, विख्यात लेखक, कानूनविद, विलक्षण प्रतिभा के धनी विद्वान तथा अद्भुत इंसान आदि के रूप में उनका वर्णन किया गया । इस अवसर पर सभी अधिकारी एवं कर्मचारी बडी संख्या में उपस्थित थे ।

Deepak Mittal
Author: Deepak Mittal

Leave a Comment

Leave a Comment