यूपी गेट से वापस लौटा राहुल गांधी का काफिला, संभल जाने की नहीं मिली इजाजत

Picture of Deepak Mittal

Deepak Mittal

दिल्ली। लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी के संभल दौरे से पहले ही दिल्ली-यूपी बॉर्डर छावनी में तब्दील हो गया है। उत्तर प्रदेश पुलिस ने यूपी गेट पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की। फिलहाल गाजियाबाद के यूपी गेट से राहुल गांधी का काफिला वापस लौट रहा है।

दिल्ली-गाजियाबाद बॉर्डर से वापस लौटे राहुल गांधी
लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी को संभल जाने की इजाजत नहीं मिली। जिसके बाद उनका काफिला दिल्ली के गाजीपुर बॉर्डर से वापस लौट रहा है। वापस लौटने से पहले राहुल गांधी ने बॉर्डर पर मौजूद कांग्रेस कार्यकर्ताओं को संबोधित किया।

यूपी गेट पर हमारा काफिला रोका गया: केसी वेणुगोपाल
कांग्रेस महासचिव (संगठन) के.सी.वेणुगोपाल ने एक्स पर पोस्ट कर लिखा कि नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी और प्रियंका गांधी के नेतृत्व में सम्भल जा रहे हमारे प्रतिनिधिमंडल को गाजियाबाद में यूपी सीमा पर रोक दिया गया है। उत्तर प्रदेश सरकार ने हिंसा में मारे गए लोगों के परिवारों से मिलने से लोकसभा के नेता प्रतिपक्ष को क्यों रोका? जिस व्यक्ति ने इतना दुख और क्षति झेली हो, उसके साथ खड़ा होना मानवता का मूलमंत्र है। राहुल का नारा रहा है ‘नफरत के बाजार में मोहब्बत की दुकान’। और जब सत्ताधारी शासन ने नफरत का माहौल बना दिया है, तो विपक्ष के तौर पर हमारा कर्तव्य है कि हम करुणा, सहानुभूति और प्रेम लाएं। हम अपने देश में शांति और सांप्रदायिक सद्भाव के हित में पीड़ित परिवारों से मिलने के लिए दृढ़ हैं, यूपी सरकार को प्रतिनिधिमंडल को सम्भल जाने की अनुमति देनी चाहिए।

Deepak Mittal
Author: Deepak Mittal

Leave a Comment

Leave a Comment