छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर इस साल एकलव्य विद्यालय राष्ट्रीय खेलों की मेजबानी करेगा। यह खेल आयोजन 15 से 19 दिसंबर तक होगा, जिसमें देशभर के 6 हजार से अधिक खिलाड़ी भाग लेंगे।
आयोजन के दौरान 22 खेलों की प्रतिस्पर्धाएं आयोजित की जाएंगी। इस बड़े आयोजन को सफल बनाने के लिए आदिम जाति मंत्री रामविचार नेताम की अध्यक्षता में संचालक मंडल की बैठक आयोजित की गई। बैठक में आयोजन की रूपरेखा और तैयारियों को अंतिम रूप दिया गया।
मंत्री नेताम ने बताया कि यह आयोजन खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभा दिखाने और राष्ट्रीय स्तर पर पहचान बनाने का एक महत्वपूर्ण मंच प्रदान करेगा। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ इस आयोजन को भव्य और ऐतिहासिक बनाने के लिए पूरी तरह तैयार है।

Author: Deepak Mittal










Total Users : 8146361
Total views : 8161294