जिले में खनिज संसाधनों के अवैध उत्खनन, परिवहन एवं भंडारण के मामले में 87 प्रकरण दर्ज, 28 लाख रूपए से अधिक की हुई वसूली…

Picture of Deepak Mittal

Deepak Mittal

निर्मल अग्रवाल ब्यूरो प्रमुख मुंगेली

मुंगेली – कलेक्टर राहुल देव की अध्यक्षता में जिला कलेक्टोरेट स्थित मनियारी सभाकक्ष में जिला स्तरीय टास्क फोर्स समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में कलेक्टर ने जिले में खनिज संसाधनों के अवैध उत्खनन, परिवहन एवं भंडारण एवं उस पर हुई कार्रवाई के संबंध में जानकारी ली और आवश्यक निर्देश दिए।

पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल ने कहा कि पुलिस प्रशासन द्वारा आवश्यक सहयोग प्रदान किया जाएगा। उन्होंने खनिज संसाधनों के अवैध उत्खनन, परिवहन एवं भंडारण पर आगे भी कार्रवाई जारी रखने की बात कही।

बैठक में बताया कि जिले में वित्तीय वर्ष 2024-25 में अवैध उत्खनन के 18 प्रकरणों पर 07 लाख 38 हजार 643 रूपये, अवैध परिवहन के 55 प्रकरणों पर 13 लाख 06 हजार 30 रूपये और अवैध भण्डारण के 14 प्रकरणों पर 07 लाख 82 हजार 152 रुपये की समझौता राशि वसूल की गई, जो प्राप्त लक्ष्य 30 लाख रूपए का 92.36 प्रतिशत है।


जिला खनिज अधिकारी ज्योति मिश्रा ने बताया कि वित्तीय वर्ष 2024-25 में जिले में खनिज संसाधनों के अवैध उत्खनन, परिवहन एवं भंडारण के मामले में 87 प्रकरण दर्ज किया गया है। वहीं 28 लाख रूपए से अधिक की राजस्व वसूली की गई है। उन्होंने बताया कि कलेक्टर एवं एसपी के निर्देशानुसार राजस्व, माइनिंग और पुलिस विभाग की संयुक्त टीम द्वारा खनिज संसाधनों के अवैध उत्खनन, परिवहन एवं भंडारण पर लगातार कार्रवाई की जा रही है।

खनिज अमलों द्वारा परिवहन विभाग के साथ मिलकर समय-समय पर वाहनों की जांच एवं कार्यवाही की जाती है। इस अवसर पर अपर कलेक्टर निष्ठा पाण्डेय तिवारी, जिला पंचायत सीईओ प्रभाकर पाण्डेय सहित संबंधित अधिकारी और टास्क फोर्स समिति के सदस्यगण मौजूद रहे।

Deepak Mittal
Author: Deepak Mittal

Leave a Comment

Leave a Comment