बेमेतरा : 47 वर्षों से निरंतर कार्य कर रहे वरिष्ठ अधिवक्तागण का सम्मान

Picture of Deepak Mittal

Deepak Mittal

बेमेतरा 01 दिसम्बर 2024: राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली आदेशानुसार एवं सालसा बिलासपुर के निर्देशानुसार तथा वृजेन्द्र कुमार शास्त्री प्रधान जिला न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण बेमेतरा के मार्गदर्शन व उपस्थिति में 26 नबम्बर “राष्ट्रीय संविधान दिवस की कार्यक्रम का आयोजन जिला न्यायालय परिसर बेमेतरा में किया गया।

कार्यकम का शुभारंभ राष्ट्रगान से किया गया, संविधान दिवस के अवसर पर प्रधान जिला न्यायाधीश द्वारा प्रस्तावना का वाचन किया गया। कार्यकम में बृजेन्द्र कुमार शास्त्री द्वारा जिले के वरिष्ठ अधिवक्तागण ए.व्ही गोवर्धन, मोहित राम वर्मा, पी.आर. देवागंन एवं माधो सिंह बैस जो अपनी पूरी निष्ठापूर्वक, अथक ईमानदारी से विधिव्यवसाय के क्षेत्र में कार्य कर रहें है को पुष्पगुच्छ, शाल, फल भेंट कर सम्मानित किया।

वरिष्ठ अधिवक्तागण द्वारा कार्यकम के माध्यम से समस्त मंचासीन अधिकारी एवं उपस्थित न्यायाधीशगण, अधिवक्तागण, न्यायालयीन कर्मचारी को राष्ट्रीय संविधान दिवस की बधाई देते हुए, उन्होंने कहां कि “कानूननी बिरादरी में, हमें भारत के संविधान द्वारा निर्धारित मार्ग पर चलना चाहिए कहते हुए अपने द्वारा किये गये कार्यों एवं अनुभव को साझा किया जिसमें उनके द्वारा कठिन परिश्रम किये जाने एवं अपने कनिष्ठ/जूनियर्स अधिवक्तागण को बताया कि अच्छा वक्ता, अच्छा श्रोता होना आवश्यक है साथ ही उचित एवं मर्यादित भाषा का प्रयोग करते हुए न्यायालय की गरिमा को बनाय रखना अत्यंत आवश्यक है।

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण बेमेतरा द्वारा जन-जन तक विधिक जागरूकता, विधिक सहायता शिविर एवं चलायें जा रहे अभियान और विशेष दिवसों पर आयोजित कार्यक्रम व कार्यशाला को संकलित किये जाने का प्रयास करते हुए, आम जनता को कम प्रयास में अधिक जानकारी प्राप्त हो इसके लिए माननीय अध्यक्ष के सतत् मार्गदर्शन में संविधान दिवस के अवसर पर “प्रथम न्यूज लेटर” का विमोचन भी किया गया। उक्त कार्यकम में मती निधि शर्मा सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण बेमेतरा द्वारा समस्त न्यायाधीशगण, अधिवक्तागण, लीगल डिफेंस कौसिल सिस्टम, मीडिया प्रभारी, न्यायिक कर्मचारीगण एवं पैरालीगल वॉलिंटियर्स का आभार व्यक्त किया।

Deepak Mittal
Author: Deepak Mittal

Leave a Comment

Leave a Comment