CG : छत्तीसगढ़ में बड़ा सड़क हादसा, 5 युवकों की दर्दनाक मौत, कटर से काटकर निकाले गए शव

Picture of Deepak Mittal

Deepak Mittal

सरगुजा :- जिले से हादसे की बड़ी खबर सामने आ रही है, यहां उदयपुर थाना इलाके में आज सुबह सड़क हादसे में रायपुर के चार युवकों की मौके पर मौत हो गई, जबकि एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हुआ था, जिसने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। रायपुर से अंबिकापुर जा रही कार की भिड़ंत ट्रक से होने से यह हादसा हुआ है। रेस्क्यू कार्य जारी है।

मिली जानकारी के मुताबिक आज रविवार की सुबह करीबन पांच बजे उदयपुर थाना इलाके के ग्राम गुमगा के पास अदानी गेस्ट हाउस के समीप नेशनल हाईवे-130 पर कार सवार ट्रक में जा घुसे। कार में कुल पांच लोग सवार थे, जिनमें चार की मौके पर ही मौत हो गई, वहीं एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हुआ था, जिसे तत्काल इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) उदयपुर में भर्ती कराया गया। जहाँ से उसे अम्बिकापुर रवाना कर दिया गय, जहां उसने दम तोड़ दिया।

विटामिन और फ़ूड सप्लीमेंट खरीदें

थाना प्रभारी कुमारी चंद्राकर अपनी टीम के साथ मौके पर मौजूद हैं। कार इतनी क्षतिग्रस्त हो चुकी है कि शवों को निकालने के लिए कटर का सहारा लेना पड़ रहा है।

हादसे के बाद मौके पर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई है रेस्क्यू कार्य अभी भी जारी है। कार का मॉडल स्कोडा बताया जा रहा है।

कार सवार लोगों के नाम दिनेश साहू, संजीव, राहुल बताये गये  हैं। दो के नाम का  पता नहीं चल सका है। ये सभी चंगोराभाठा रायपुर के हैं। ये घर से जगदलपुर जाने के लिए बोल कर निकले थे। कैसे अंबिकापुर मैनपाट का रुख किए किसी को पता नहीं है। पुलिस ने घर वालों को सूचना दे दी है।

Deepak Mittal
Author: Deepak Mittal

Leave a Comment

Leave a Comment