ताजा खबर
त्रिनिदाद एवं टोबैगो पहुंचे पीएम मोदी, इन बातों से जीता भारतीय समुदाय का दिल पीएम का पोर्ट ऑफ स्पेन में गर्मजोशी से स्वागत; युवाओं में संबोधन को लेकर उत्साह Train Cancelled Update: यात्री कृपया ध्यान दें! जुलाई में इस रूट पर नहीं दौड़ेंगी रेल गाड़ियां, रेलवे ने कैंसिल की कई ट्रेनें, जानिए कब-कब रहेंगी रद्द शहरी स्थानीय निकायों के अध्यक्षों के राष्ट्रीय सम्मेलन में शामिल हुए न.प.अध्यक्ष परमानन्द किसानों के हित में ऐतिहासिक पहल: बालोद में बीज निगम की ‘किसान संगोष्ठी’ सफलतापूर्वक संपन्न प्रदेश में युक्तियुक्तकरण से शिक्षा व्यवस्था में ऐतिहासिक सुधार :अब कोई भी विद्यालय शिक्षक विहीन नहीं

Aaj Ka Mausam 1 December 2024: दिल्ली के प्रदूषण में ठंड हुई लापता, पढ़ें आज का वेदर अपडेट

Picture of Deepak Mittal

Deepak Mittal

Aaj Ka Mausam 1 December 2024: दिसंबर शुरू हो चुका है, लेकिन दिल्ली-एनसीआर में ठंड अभी भी अपना असर नहीं दिखा रही है. सुबह और रात को हल्की ठंड का अहसास होता है, लेकिन दिन में तेज धूप के कारण पारा गिरने का नाम नहीं ले रहा. फिलहाल, कड़ाके की ठंड के कोई आसार नहीं हैं.

मौसम विभाग के अनुसार, रविवार सुबह हल्का कोहरा और स्मॉग रहेगा. अधिकतम तापमान 27 डिग्री और न्यूनतम 12 डिग्री तक रहेगा। 2-4 दिसंबर के बीच तापमान में कोई बड़ा बदलाव नहीं होगा. 5 दिसंबर से हल्की ठंड बढ़ने की संभावना है.

उत्तर प्रदेश, हरियाणा, पंजाब, राजस्थान और मध्य प्रदेश के कई इलाकों में ठंड ने धीरे-धीरे असर दिखाना शुरू कर दिया है. सुबह और शाम को ठंड बढ़ रही है, जबकि दिन का तापमान थोड़ा सामान्य बना हुआ है. मौसम विभाग ने अगले हफ्ते ठंड में तेज गिरावट की संभावना जताई है.

कश्मीर

कश्मीर घाटी के ऊंचाई वाले इलाकों में शनिवार को ताजा बर्फबारी हुई. पहलगाम, गुलमर्ग और सोनमर्ग जैसे पर्यटन स्थलों पर बर्फबारी का आनंद उठाया जा सकता है. यह इस सीजन की पहली बड़ी बर्फबारी है, जिसने सर्दी के मौसम का आगाज़ कर दिया है. पश्चिमी विक्षोभ के कारण आने वाले दिनों में और बर्फबारी की संभावना है.

तमिलनाडु

चक्रवात फेंगल तमिलनाडु के तट से टकराने के करीब है. चेंगलपट्टू में समुद्र में उथल-पुथल और तेज हवाओं का असर दिखने लगा है. मौसम विभाग ने तटीय इलाकों में भारी बारिश, तेज हवाएं और बाढ़ की आशंका जताई है. रेड अलर्ट जारी किया गया है, और निचले इलाकों के लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है.

दिल्ली-एनसीआर पल्यूशन से जूझ रहा है, उत्तर भारत में ठंड धीरे-धीरे बढ़ रही है, कश्मीर में बर्फबारी का आनंद लिया जा सकता है और तमिलनाडु में चक्रवात फेंगल का खतरा मंडरा रहा है. ऐसे में हर क्षेत्र के लोग अपने मौसम के अनुसार तैयार रहें.

Deepak Mittal
Author: Deepak Mittal

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

July 2025
S M T W T F S
 12345
6789101112
13141516171819
20212223242526
2728293031  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *