नारायणपुर, 28 नवम्बर 2024: जिला पंचायत नारायणपुर में प्रधानमंत्री आवास ग्रामीण योजनांतर्गत जिला एवं जनपद स्तर के रिक्त पदों के चयन हेतु दावा आपत्ति के निराकरण उपरांत मेरिट सूची तैयार किया गया है। मेरिट सूची का प्रकाशन वेबसाईटwww.cgstate.gov.in &www.narayanpur.gov.inएवं कार्यालय के सूचना पटल पर अवलोकन हेतु चस्पा किया गया है। प्रकाशित सूची में यदि किसी आवेदक को आपत्ति हो तो वह अपना दावा आपत्ति 04 दिसम्बर सायं 3 बजे तक डाक, कार्यालय के ईमेल आई.डी.ceozpnarayanpur@gmail.comएवं व्यक्तिगत रूप से कार्यालय के आवक जावक शाखा में उपस्थित होकर जमा कर सकते है। निर्धारित तिथि उपरांत प्राप्त आवेदनों पर विचार नहीं किया जायेगा।

Author: Deepak Mittal
