(तरुण साहू) : अर्जुंदा ब्लॉक के ग्राम कांदूल स्थित सेवा सहकारी समिति पंजीयन क्रमांक 683 में आज एक विशेष समारोह आयोजित किया गया, जिसमें प्रमोद साहू ने अध्यक्ष पद का कार्यभार ग्रहण किया। उन्होंने अपने कार्यकाल की शुरुआत किसानों के समक्ष उनके हितों को प्राथमिकता देने की प्रतिबद्धता जताते हुए की।
समारोह में उपस्थित सभी किसानों और कर्मचारियों के बीच प्रमोद साहू ने किसानों के सम्मान और उनके कल्याण के लिए समर्पित रहते हुए कार्य करने का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि उनका उद्देश्य किसानों की समस्याओं को सुलझाना और उनकी उपज के लिए बेहतर मूल्य सुनिश्चित करना होगा।
इस मौके पर सहकारी समिति के सहायक प्रबंधक दौलत साहू, कोटगांव के सहायक प्रबंधन कोमल साहू, कंप्यूटर ऑपरेटर वीरेंद्र साहू, लेखाकार लेखू साहू, ग्रामीण सलाहकार हेमंत सेन, और समिति के अन्य सदस्य भी उपस्थित थे। सभी ने नए अध्यक्ष का स्वागत करते हुए उनके सफल कार्यकाल की शुभकामनाएं दीं।

कार्यक्रम में बड़ी संख्या में किसान और ग्रामीण उपस्थित रहे। किसानों ने प्रमोद साहू को अपनी शुभकामनाएं देते हुए उम्मीद जताई कि उनका नेतृत्व समिति और क्षेत्र के विकास में मील का पत्थर साबित होगा।


Author: Deepak Mittal
