आरंग।बद्री प्रसाद लोधी स्नातकोत्तर शासकीय महाविद्यालय आरंग में 75वें संविधान दिवस के अवसर पर विविध कार्यक्रम का आयोजन किया गया। राष्ट्रीय सेवा योजना एवं राजनीति शास्त्र विभाग के संयुक्त तत्वधान में महाविद्यालय में भारतीय संविधान के महत्ता विषय पर निबंध ,रंगोली ,प्रश्नोत्तरी आदि कार्यक्रम का आयोजन किया गया ।
निबंध प्रतियोगिता में खिलेश्वरी ,श्रेया गुप्ता एवं गरीमा धीवर ने क्रमशः प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त किया। वही रंगोली प्रतियोगिता में चंचल चंद्राकर कुसुम लता धीवर एवं होमेश्वरी ने क्रमशः प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त किया ।प्रश्नोत्तरी में अश्वनी देवांगन एवं चंद्र प्रकाश साहू ने संयुक्त रूप से प्रथम स्थान प्राप्त किया वही श्रेया गुप्ता एवं चंचल चंद्राकर ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। विजेता छात्र-छात्राओं को महाविद्यालय के प्राचार्य डॉक्टर के एन शर्मा के द्वारा मेडल एवं उपहार प्रदान कर सम्मानित किया गया ।
राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी धर्मेंद्र घृतलहरे संविधान दिवस एवं संविधान की महत्व पर प्रकाश डाले एम संविधान के प्रस्तावना का वाचन किया।कार्यक्रम का संचालन प्रो भावना पुरबिया एवं प्रश्नोत्तरी का संचालन प्रो ज्ञानेश शुक्ला द्वारा किया गया कार्यक्रम में महाविद्यालय के वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ एच एल वर्मा, डॉ एल पी शर्मा, प्रो मनोहर मारकंडे ,क्रीड़ा अधिकारी रीना ध्रुव एवं अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी गण उपस्थित रहे।
संकलनकर्ता – रोशन चंद्राकर