RAIPUR. छत्तीसगढ़ में अपराध की घटनाएं बढ़ने पर PCC चीफ दीपक बैज ने कहा है कि BJP सरकार में कानून व्यवस्था चरमरा गई है। पखांजूर में हत्या हुई है। रायपुर में हत्या हो रही है। छत्तीसगढ़ अपराध का गढ़ बन गया है। BJP अपने नेताओं की सुरक्षा नहीं कर पा रही है। BJP पहले इसे टारगेट किलिंग कहती थी, BJP नेता बताएं अभी कौन सा किलिंग हो रहा है?
दीपक बैज ने कह कि कांग्रेस जल्द ही उग्र आंदोलन करेगी। BJP सरकार द्वारा रामलला के दर्शन कराए जाने पर PCC चीफ दीपक बैज ने कहा कि BJP राममंदिर के कार्यक्रम का राजनीतिकरण कर रही है। BJP के पास जनता के बीच जाने का कोई मुद्दा नहीं है महंगाई, बेरोजगारी, देश की समस्याओं पर कुछ नहीं कहते हैं। वहीं मंत्री रामविचार नेताम के कांग्रेसी सद्बुद्धि यज्ञ करें वाले बयान पर PCC चीफ दीपक बैज ने कहा, BJP को राम पर 15 साल सद्बुद्धि नहीं आई। हमने 5 साल भगवान राम के लिए काम किया। BJP राम के नाम पर वोट मांगती है। हमने नहीं मांगा आखिर BJP राम को कब तक धोखा देती रहेगी।
बता दें कि पखांजुर में भाजपा नेता असीम राय की मौत पर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री और गृह मंत्री विजय शर्मा का कहना है कि प्रारंभिक जांच में ये हत्या का मामला सामने आ रहा है। पुलिस इस मामले की जांच कर रही है और अब देखना है कि इसके तार कहां तक जुड़ते हैं। विजय शर्मा ने कहा कि इस घटना के आरोपी जल्द सामने होंगे।
बस्तर में अपराध और नक्सली घटना बढ़ने के आरोप पर पलटवार करते हुए विजय शर्मा ने कहा कि कांग्रेस नक्सलियों के साथ कांप्रोमाईज्ड रही है। इसके कारण ये विषय बढ़ा है। भाजपा सरकार आने से नक्सली अब बौखला गए हैं और इस तरह की वारदात को अंजाम दे रहे हैं।
Author: Deepak Mittal









