आरंगः नगर के सबसे पुराने ऐतिहासिक स्कूल शासकीय बालक प्राइमरी शाला सदर रोड में संविधान दिवस हर्षोल्लास एवं शपथ के साथ मनाया गया। इस अवसर पर विद्यालय में आमंत्रित गणमान्य विनोद कुमार गुप्ता ने बच्चों को सरल भाषा में संविधान का अर्थ देश का सर्वोच्च कानून बताते हुए धर्म निरपेक्ष, लोकतांत्रिक, गणराज्य आदि को परिभाषित कर भारतीय संविधान को सबसे श्रेष्ठ लंबा लिखित संविधान बताया एवं बच्चों सहित शिक्षकों को संविधान की लोकतांत्रिक शपथ भी दिलाई तथा संविधान के उद्देशिका के बारे में भी बताया।
इस अवसर पर शिक्षकों ने भी जानकारी देते हुए कहा कि देश का शासन संविधान के आधार से चलता है, जिसमें हमारे मौलिक अधिकार, मौलिक कर्तव्य, न्यायपालिका आदि शामिल है। वहीं विद्यार्थियों ने बाबा साहेब अमर रहे जैसे नारों से संविधान के प्रमुख वास्तुकार डॉ भीमराव अंबेडकर को याद किया तथा सामान्य ज्ञान के अंतर्गत जानकारी देते हुए बताया गया कि संविधान को बनाने में 2 साल 11 महीने 18 दिन लगे तथा इसकी प्रक्रिया 9 दिसंबर 1946 से प्रारंभ हो 26 नवंबर 1949 को पूरी हुई किंतु यह प्रभावी रूप से 26 जनवरी 1950 को लागू हुआ। इस अवसर पर गणमान्य रामचंद्र आहूजा, चंद्रशेखर लोधी, कैलाश लोधी, नासिर अहमद आदि के साथ-साथ संस्था प्रमुख जया वर्मा, शिक्षकगण अरविंद वैष्णव, केसरी ढीढी, रोशनी प्रधान, पिंकी गुप्ता आदि की सहभागिता रही।

संकलनकर्ता – रोशन चंद्राकर
Author: Deepak Mittal










Total Users : 8146436
Total views : 8161411