स्वास्थ्य विभाग आरंग ने करवाया क्रिकेट सदभावना मैच

Picture of Deepak Mittal

Deepak Mittal

आरंग।हेल्थ स्पोर्ट्स कमेटी आरंग के तत्वधान मे क्रिकेट सद्भावना मैच का आयोजन हुआ।ब्लॉक आरंग के स्वास्थ्य विभाग के डॉ विजय लक्ष्मी अनंत की अध्यक्षता मे हेल्थ स्पोर्ट्स कमेटी मेम्बर के द्वारा चार टीम बनाई गई।

द अवेंजर्स मंदिर हसौद,द टाइगर्स आरंग,किंग्स इलेवन आरंग,इगल इलेवन आरंग चार टीम भाग लिए चारो टीम मे स्वास्थ्य विभाग के ही खिलाड़ी भाग लिए जिसमे डॉक्टर्स,मेडिकल ऑफिसर,ए एम ओ, आर एच ओ,सी एच ओ,फार्मासिस्ट,एल टी, नेत्र सहायक ,ऑपरेटर, एवं स्वास्थ्य विभाग के सभी स्टाफ ने भाग लिए सभी टीम खेल भावना से यह टूर्नामेंट को खेलते हुए अपने विभाग की तरफ से स्लोगन आम जनता को दिये है ” मोर स्वास्थ्य मोर जिम्मेदारी”

आरंग ब्लॉक के सभी आम जानता को यह संदेश दिये की “मोर स्वास्थ्य मोर जिम्मेदारी”को विस्तृत रूप से समझाते हुए स्वास्थ्य के प्रति जागरूक होना,सभी जानता इस बात को महसूस कर सके,एवं स्वयं स्वस्थ्य रह सके इसलिए यह सदभावना मैच खेला गया,हेल्थ स्पोर्ट्स कमेटी मेम्बर से डॉ विजय लक्ष्मी अनंत, डॉक्टर संजय नवल,डॉ नन्दलाल, श्रवण तिवारी, संतलाल साहू,धनेश बघेल, अश्वनी साहू,ललित साहू,बीपीएम दीपक मीरे,सहित नवीन नागतोड़े,राकेश चतुर्वेदी,लिलक साहू ने सामूहिक रूप से कहाखेल एक ऐसा जरिया है जिससे शारीरिक,मानसिक रूप से फिटनेश बरकरार रखने के लिए के लियेआवश्यकहै,खेल,योग,व्यायाम के माध्यम से अपने एवं परिवार के सभी सदस्यो को सभी तरह से फिट रख सकतेवही यह सद्भावना क्रिकेट मैच के उद्घाटन समारोह मे मुख्य चिकित्सा एवं स्वस्थ्य अधिकारी डॉ मिथलेश चौधरी गुरु घासीदास मिनी स्टेडियम मंदिर हसौद मे पहुंचे एवं सभी खिलाड़ी से मिलकर अग्रिम बधाई दीफाइनल मैच एवेंजर्स मंदिर हसौद बनाम टाइगर्स आरंग के बिच खेला गया।जिसमे टाइगर्स आरंग ने जीत हाशिल कर गोल्डन ट्राफी मे दूसरी बार कब्ज़ा जमाये।


संकलनकर्ता – रोशन चंद्राकर

Deepak Mittal
Author: Deepak Mittal

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *