
शॉ. संकरी महाविद्यालय की निगरानी में हो रहे इंटर कॉलेज क्रिकेट प्रतियोगिता में स्कोर गड़बड़ी को लेकर बड़ा विवाद खड़ा हो गया है। डीपी लॉ कॉलेज और यूटीडी के बीच हुए मैच में स्कोर में 27 रनों की गड़बड़ी कर यूटीडी टीम को 108 के बजाय 135 रन घोषित कर विजेता घोषित कर दिया गया। इस गड़बड़ी के विरोध में डीपी लॉ कॉलेज के छात्र दो घंटे से अधिक समय से मैदान में धरने पर बैठे हैं।
शिकायत को किया गया खारिज
डीपी लॉ कॉलेज के छात्र प्रतिनिधि रंजेश सिंह ने बताया कि 19 तारीख को इस गड़बड़ी की शिकायत की गई थी। इसके बाद 20 तारीख को जांच कमिटी बनाने और उचित निर्णय लेने की बात कही गई थी। लेकिन आज शिकायत को खारिज कर दिया गया और किसी प्रकार की जांच करने से इनकार कर दिया गया। छात्रों का कहना है कि यह साफ तौर पर भ्रष्टाचार को बढ़ावा देने का मामला है।
सेटलमेंट का प्रयास, छात्रों ने किया इनकार
रंजेश सिंह ने आगे कहा कि जब मामला तूल पकड़ने लगा तो अधिकारियों ने सेटलमेंट की बात करनी शुरू कर दी। मौखिक रूप से यूटीडी टीम में डीपी लॉ कॉलेज के दो खिलाड़ियों को शामिल करने का प्रस्ताव दिया गया, जिसे छात्रों ने खारिज कर दिया। उनका कहना है कि यह मामला सिर्फ एक मैच की हार-जीत का नहीं है, बल्कि यह खेल के स्तर पर हो रही गड़बड़ी और भ्रष्टाचार को उजागर करता है।

छात्रों का धरना जारी, पुलिस ने संभाली स्थिति
डीपी लॉ कॉलेज की पूरी टीम छह घंटे तक मैदान में डटी रही। पुलिस प्रशासन ने छात्रों को समझाने की कोशिश की, लेकिन विवाद सुलझ नहीं पाया। छात्रों ने आरोप लगाया कि भ्रष्ट अधिकारियों ने उल्टा उन पर दोष मढ़ने की कोशिश की।
आंदोलन जारी रहेगा
छात्रों का कहना है कि जब तक इस गड़बड़ी के खिलाफ उचित कार्रवाई नहीं होती, वे हर दिन मैदान में धरना प्रदर्शन करेंगे। उन्होंने यह भी कहा कि इस मामले की शिकायत उच्च शिक्षा विभाग से की जाएगी।

Author: Deepak Mittal
