सभी समाजों मे समरसता लाने वन संचार व भोज का आयोजन किया गया……

Picture of Deepak Mittal

Deepak Mittal

विश्व हिंदू परिषद द्वारा हरिहर क्षेत्र मदकू द्वीप में हुआ आयोजन

निर्मल अग्रवाल ब्यूरो प्रमुख मुंगेली

सरगांव- विश्व हिंदू परिषद जिला कार्यकारिणी के द्वारा हरिहर क्षेत्र मद्कू दीप में वन संचार कार्यक्रम लगभग डेढ सौ कार्यकर्ताओं के द्वारा विश्व हिंदू परिषद जिला इकाई के अध्यक्ष दिनेश सोनी की अगुवाई में संपन्न किया गया । इस कार्यक्रम में लगभग 40 वरिष्ठ जनों को सम्मिलित किया गया था जो शासकीय सेवा से निवृत हो चुके हैं और नगर में सामाजिक क्षेत्र में सक्रिय हैं साथ में जिला कार्यकारिणी के पदाधिकारी और कस्तूरबा कन्या उच्च माध्यमिक विद्यालय के शिक्षण स्टाफ एवं बच्चों को व्यवस्था में सहयोग के लिए भी रखा गया था ।

प्रातः 10:00 बजे से लेकर सायं 6:00 बजे तक यह कार्यक्रम संपन्न हुआ जिसमें अल्पाहार भोजन के साथ-साथ मद्कूदीप भ्रमण एवं आश्रम के प्रभारी सन्त रामरूप दास महात्यागी का उद्बोधन भी प्राप्त हुआ। उनके द्वारा मद्कूदीप के इतिहास पर विस्तार पूर्वक प्रकाश डाला गया साथ ही उदाहरण रखकर यह बताया गया कि यह तीर्थ क्षेत्र कैसे बना। श्री हरिहर क्षेत्र केदार द्वीप मद्कू सनातन संस्कृति की प्राचीन परंपराओं का केंद्र है ।

यह क्षेत्र मांडूक्य ऋषि की तपस्थली है जो की प्राचीन काल में मंडुक्य द्वीप के नाम से जानी जाती थी। तदांतर में अपभ्रंश होकर मद्कू दीप के रूप में जानी जाती है ।द्वीप क्षेत्र का 19 मंदिरों का देव संकुल है 12 स्मार्त लिंग है जो इस क्षेत्र की पवित्रता प्राचीनता और सांस्कृतिक समृद्धता का प्रमाण है उत्तर वाहिनी शिवनाथ इस क्षेत्र को साधना की दृष्टि से सर्वथा अनुकूल बनाती है कार्यक्रम को विश्व हिंदू परिषद के संरक्षक भैया लाल परिहार ,अध्यक्ष दिनेश सोनी , मंत्री यशवंत परिहार ,जिला संपर्क प्रमुख पद्मराज सोलंकी ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम का संचालन विश्व हिंदू परिषद के जिला सह मंत्री ब्रह्म दत्त त्रिपाठी के द्वारा किया गया ।

प्रमुख रूप से उपस्थित जनों में जेठमल कोटडिया, विमल जैन ,चंपालाल सुथार ,अशोक गुप्ता, सुरेंद्र शर्मा ,भैया लाल परिहार ,मनहरण सोनी, राधेश्याम सोनी ,कमल सोनी ,संजय सोनी ,छेदीलाल चौहान ,विश्राम सिंह ठाकुर, प्रभात बोई, विशाल वर्मा, बृजेश शर्मा, देवी प्रसाद सोलंकी ,कृष्ण कुमार शर्मा, माखन पुरवइया,श्रवण ठाकुर ,धनराज सिंह, रमेश कुलमित्र, दिनेश सोनी, पूर्व राम साहू, संतोष पाठक, यशवंत सिंह, दीपक सोनकर ,अखिलेश सोनी, रमेश सिंह ठाकुर ,इंद्राज ठाकुर, ब्रह्म दत्त त्रिपाठी, गोपाल साहू,अभिषेक सोनकर, पद्मराज सिंह सोलंकी, दिलीप साहू ,जियालाल वस्त्रकार ,वैद्यनाथ सोनी सम्मिलित हुए चर्चा का विषय समाज हित से देश हित रखा गया था। सामाजिक सरोकार में अग्रणी विश्व हिंदू परिषद द्वारा समय समय पर ऐसे उत्कृष्ट आयोजन किये जाते है जो निश्चित ही सभी समाज मे समरसता लाने का कार्य करती है।

Deepak Mittal
Author: Deepak Mittal

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *