बालोद: कलेक्टर इन्द्रजीत सिंह चन्द्रवाल ने आज संयुक्त जिला कार्यालय के जनदर्शन कक्ष में आयोजित जनदर्शन में पहुँचे लोगों से मुलाकात कर उनके मांगों एवं समस्याओं की जानकारी ली। उन्होंने संबंधित विभाग के अधिकारियों को तलब कर जनदर्शन में पहुँचे लोगों के समस्याओं के समुचित निराकरण हेतु त्वरित कार्रवाई करने के निर्देश दिए।
इस दौरान अपर कलेक्टर डीआर ठाकुर ने भी जनदर्शन में पहुँचे लोगोें से मुलाकत कर उनके मांगों एवं समस्याओं को सुना।
जनदर्शन में आज गुरूर विकासखण्ड के ग्राम पलारी के ग्रामीणों ने अपने गांव के शासकीय भूमि से अतिक्रमण हटाने की मांग की। इसी तरह ग्राम हीरापुर निवासी अंजली साहू ने नया राशन कार्ड बनाने, जुर्री पारा निवासी पंचराम पटेल ने दिव्यांगता प्रमाण पत्र बनाने, नगर पंचायत गुरूर के वार्ड नंबर 14 निवासी रेश्मा डाहरे ने क्लिन सिटी अंतर्गत ई-रिक्शा प्रदान करने, ग्राम अरकार निवासी जितेन्द्र कुमार ने प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ प्रदान करने, कुसुमकसा निवासी देवनारायाण हिड़कों ने आधार कार्ड में त्रुटि सुधार करने, कोरगुड़ा निवासी चुनुराम देशमुख ने अपने जमीन का सीमांकन कराने के संबंध में आवेदन प्रस्तुत किया।
इसके अलावा जनदर्शन में आज जिले के विभिन्न स्थानों से बड़ी संख्या में पहुँचे लोगों ने कलेक्टर चन्द्रवाल एवं अधिकारियों से मुलाकात कर अपने मांगों एवं समस्याओं के संबंध में आवेदन प्रस्तुत किया।
दीपक मित्तल नवभारत टाइम्स 24 x7in प्रधान संपादक छत्तीसगढ़