किसानों को धान खरीदी केन्द्रों में पैसे निकालने की मिली सुविधा
मुख्यमंत्री के सुशासन में धान उपार्जन केन्द्रों में की गई है माइक्रो एटीएम की व्यवस्था
किसान अब माइक्रो एटीएम से निकाल पा रहे हैं 10 हजार तक की राशि
ऐसे समय में हमें फसल कटाई हेतु मजदूरों के मजदूरी भुगतान, धान की मिंजाई सहित धान उपार्जन केन्द्र तक धान के परिवहन हेतु भुगतान के लिए धनराशि की काफी जरूरत होती है। ऐसे व्यस्त समय में हमें पहले बैंक या दूर स्थित एटीएम का चक्कर लगाना पड़ता था। लेकिन अब उन्हे धान उपार्जन केन्द्र में ही माइक्रो एटीएम की सुविधा मिल जाने से मजदूरी भुगतान, परिवहन हेतु भुगतान सहित अन्य छोटी-छोटी जरूरतों को पूरा करने में काफी सहुलियत मिली है। किसान दानी साहू ने मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय का खुशी-खुशी आभार व्यक्त करते हुए उन्हे धन्यवाद दिया है। उसने कहा कि मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के सुशासन में किसानो के हित में लगातार प्रयास किया जा रहा है जिसके परिणाम भी धान उपार्जन केन्द्रो में की गई बेहतर व्यवस्था से नजर आ रहा है,,
दीपक मित्तल नवभारत टाइम्स 24 x7in प्रधान संपादक छत्तीसगढ़
