मनोरंजन: इस साल कई एक्ट्रेसेस और एक्टर्स ने शादी की है, और फिल्म इंडस्ट्री की एक और प्रसिद्ध एक्ट्रेस जल्द ही शादी करने वाली है। हाल ही में शोभिता धुलिपाला और नागा चैतन्य की शादी का कार्ड सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है, जिसमें उनकी शादी दिसंबर में होगी।लेकिन हम यहाँ एक और एक्ट्रेस की बात कर रहे हैं, जो साउथ फिल्म इंडस्ट्री की सर्वश्रेष्ठ एक्ट्रेसेस में से एक है।
हम जिन एक्ट्रेस की बात कर रहे हैं, उन्होंने अपने करियर की शुरुआत चाइल्ड आर्टिस्ट के रूप में की थी. उनकी पहली फिल्म 2000 में आई थी, लेकिन 2013 में वह लीड एक्ट्रेस के तौर पर इंडस्ट्री में आईं और बहुत जल्दी ही मशहूर हो गईं. आज के समय में उनका नाम साउथ फिल्म इंडस्ट्री की टॉप एक्ट्रेसेस की लिस्ट में शामिल है. ये एक्ट्रेस हैं कीर्ति सुरेश, जो अब 32 साल की हो चुकी हैं.छत्तीसगढ़ में प्री-वेडिंग शूट के लिए बेस्ट डेस्टिनेशन, कैसे करें प्लानिंग ? जानिए सबकुछ
कीर्ति सुरेश ने हाल ही में किया ऐलान
कीर्ति सुरेश ने हाल ही में यह ऐलान किया है कि वह जल्द शादी करने वाली हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, कीर्ति अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड एंटनी थाटिल से 11 और 12 दिसंबर को गोवा में अपने परिवार और करीबी दोस्तों के बीच शादी करेंगी. दोनों की मुलाकात तब हुई थी, जब कीर्ति स्कूल में थीं और एंटनी कोच्चि में पढ़ाई कर रहे थे.पटना हाई कोर्ट ने बिहार में शिक्षकों के ट्रांसफर-पोस्टिंग पर रोक लगा दी, तीन सप्ताह में देना होगा उत्तर
15 सालों से एक-दूसरे को कर रहे डेट
कीर्ति और एंटनी पिछले 15 सालों से एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं और अब दोनों शादी करने जा रहे हैं. उन्होंने अपने रिश्ते को काफी प्राइवेट रखा है. शादी में सिर्फ करीबी परिवार और खास दोस्तों को ही बुलाया जाएगा. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह कपल जल्द ही अपनी शादी की आधिकारिक घोषणा कर सकता है.
साउथ फिल्म इंडस्ट्री में 11 साल बिताए
कीर्ति सुरेश के काम की बात करें तो उन्होंने साउथ फिल्म इंडस्ट्री में 11 साल बिताए हैं और 30 से ज्यादा फिल्मों में काम किया है. उनकी आखिरी फिल्म तमिल फिल्म ‘रघु थाथा’ थी, जो सुमन कुमार के निर्देशन में बनी थी. अब वह बॉलीवुड में अपने डेब्यू की तैयारी कर रही हैं. उनकी पहली हिंदी फिल्म ‘बेबी जॉन’ क्रिसमस के मौके पर रिलीज होगी, जिसमें वह वरुण धवन के साथ नजर आएंगी. यह फिल्म तमिल हिट ‘थेरी’ का रीमेक है, जिसका निर्देशन कलीश कर रहे हैं.

Author: Deepak Mittal
