अवैध शराब पर पूंजीपथरा पुलिस की दोहरी कार्रवाई..

Picture of Deepak Mittal

Deepak Mittal

शैलेश शर्मा  रायगढ़ :  पुलिस अधीक्षक  दिव्यांग कुमार पटेल के दिशा निर्देशन पर जिले में अवैध गतिविधियों के खिलाफ लगातार कार्रवाई जारी है। पूंजीपथरा थाना क्षेत्र में भी निरीक्षक राकेश मिश्रा के नेतृत्व में पुलिस ने शनिवार को ग्राम तराईमाल में दो अलग-अलग स्थानों पर अवैध शराब के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की।

मुखबिर से मिली जानकारी के आधार पर पुलिस ने छापेमारी कर कुल 35 लीटर महुआ शराब जब्त की और दो आरोपियों को गिरफ्तार किया। 

पहली कार्रवाई में पुलिस टीम ने पुरुषोत्तम महंत के घर छापा मारा। आरोपी ने अपने घर के बरामदे में अवैध शराब छुपा रखी थी। पुलिस ने उसके पास से 30 लीटर की प्लास्टिक डिब्बे में रखा करीब 20 लीटर महुआ शराब, जिसकी कीमत 2,000 रुपये की गई, बरामद किया।

आरोपी पुरुषोत्तम महंत (उम्र 45 वर्ष), निवासी तराईमाल, पर थाना पूंजीपथरा में धारा 34 (2), 59 (क) आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया। 

दूसरी कार्रवाई में पुलिस ने कुमारी उरांव के घर छापा मारा। पूछताछ में आरोपी महिला ने अवैध शराब रखने की बात स्वीकार की। उसके पास से 15 लीटर महुआ शराब बरामद की गई, जिसकी कीमत 1,500 रुपये बताई गई। कुमारी उरांव (उम्र 40 वर्ष), निवासी तराईमाल, पर भी धारा 34 (2, 59 (क) आबकारी अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई। 

इस कार्रवाई में निरीक्षक राकेश मिश्रा के साथ एएसआई विजय एक्का, जयराम सिदार, प्रधान आरक्षक लोमेश राजपूत, विनीत तिर्की, लाजरूस मिंज, आरक्षक विक्रम कुजूर, नरेन्द्र पैंकरा, निर्दोष लकड़ा, महिला आरक्षक प्रभावित पुष्पा कुजूर और सुमन राठिया ने सक्रिय भूमिका निभाई।

पूंजीपथरा पुलिस की इस त्वरित कार्रवाई से क्षेत्र में अवैध शराब के कारोबार पर लगाम कसने का संदेश दिया गया है। पुलिस की आम जनता से ऐसे मामलों की सूचना देने की अपील की है ताकि अवैध गतिविधियों पर रोक लगाई जा सके।

Deepak Mittal
Author: Deepak Mittal

Leave a Comment

Leave a Comment