आरंग।शासकीय प्राथमिक शाला ग्राम ओड़का मे बाल दिवस के अवसर पर प्रवीण्य सूची में आने वाले छात्रों को पुरस्कृत किया गया एवं अन्य छात्रों में स्टेशनरी सामग्री का वितरण किया गया।
स्कूल के पूर्व छात्र धर्मेंद्र घृतलहरे जो वर्तमान में बद्री प्रसाद लोधी स्नातकोत्तर शासकीय महाविद्यालय आरंग में समाजशास्त्र विषय पर सहायक अध्यापक के पद पर पदस्थ है के द्वारा प्राथमिक विद्यालय के कक्षा पहली से लेकर पांचवी तक में प्रथम एवं द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को मेडल एवं नगद राशि प्रदान कर पुरस्कृत किया गया। कक्षा दसवीं में 93% प्राप्त कर विद्यालय एवं ग्राम के गौरव बढ़ाने वाली होनहार छात्रा सुधा बंजारे को स्मृति चिन्ह एवं नगद राशि प्रदान कर उसके उज्जवल भविष्य की कामना किया गया। विद्यालय के समस्त छात्रों को स्टेशनरी सामग्री का वितरण किया गया। संस्था के प्रधान पाठक श्रीमती भूषण साहू द्वारा अनुशासन एवं पढ़ाई हेतु प्रेरित किया गया। शिक्षिका किरण यादव के मार्गदर्शन में बच्चों द्वारा बाल मेला का आयोजन किया गया।
संकलनकर्ता – रोशन चंद्राकर
