जे के मिश्र l दुर्ग – रेलवे यात्रियों के लिए बड़ी खुशखबरी है। दुर्ग से झारसुगड़ा के बीच सुबह के समय ट्रेन की सुविधा की मांग को लेकर रेलवे प्रशासन पर दबाव बनाया जा रहा है। यात्रियों का तर्क है कि जिस प्रकार रायगढ़ से गोंदिया के लिए जनशताब्दी एक्सप्रेस चलाई जा रही है, उसी प्रकार दुर्ग से झारसुगड़ा के लिए भी सुबह एक ट्रेन चलाए जाने की आवश्यकता है।
यात्रियों का कहना है कि इस नई ट्रेन से दुर्ग, भिलाई, रायपुर, तिल्दा, भाटापारा, बिलासपुर, चांपा, जांजगीर, सक्ती, खरसिया, रायगढ़ और झारसुगड़ा जैसे स्टेशनों के यात्रियों को यात्रा करने में आसानी होगी। वर्तमान समय में सुबह 9 बजे के बाद से लेकर शाम 3 बजे तक बिलासपुर की ओर जाने के लिए कोई सीधी ट्रेन नहीं है, जिससे यात्रियों को असुविधा का सामना करना पड़ता है।
यात्रियों का कहना है कि वर्तमान में आजाद हिंद एक्सप्रेस और मुंबई-हावड़ा मेल के अलावा कोई सुबह ट्रेन नहीं है जो दुर्ग से बिलासपुर के बीच सीधी सुविधा दे। इस कारण, रेल यात्रियों ने रेलवे से आग्रह किया है कि रायगढ़-गोंदिया जनशताब्दी की तरह दुर्ग से बिलासपुर के बीच भी एक जनशताब्दी जैसी ट्रेन सुबह चलाई जाए ताकि दुर्ग से लेकर झारसुगड़ा तक के यात्रियों को लाभ मिल सके और यात्रा में आसानी हो।
रेलवे ने यात्रियों की इस मांग पर सकारात्मक दृष्टिकोण अपनाने का आश्वासन दिया है, जिससे आने वाले दिनों में यात्रियों की यह मांग पूरी होने की संभावना है।

Author: Deepak Mittal
