शिक्षाविद मुरली मनोहर देवांगन ने की विधायक खुशवंत से सौजन्य भेंट

Picture of Deepak Mittal

Deepak Mittal

आरंग को शैक्षिक हब बनाने की दिशा में किया जा रहा है कार्य

आरंग। बुधवार को आरंग निवासी शिक्षाविद मुरली मनोहर देवांगन ने विधायक गुरु खुशवंत से उनके निवास पर मुलाकात की। उन्होंने बताया इस दरम्यान क्षेत्र में सर्वांगीण विकास के साथ साथ शैक्षणिक उत्थान व प्रशासनिक सेवा के क्षेत्र में भी आरंग क्षेत्र के प्रतिभावान छात्र-छात्राओं को भी लाभान्वित करने तथा प्रशासनिक पदों पर चयन संबंधी लंबी चर्चा हुई।


उन्होंने बताया गुरु खुशवंत क्षेत्र में बेहतर शिक्षा,स्वरोजगार,
प्राचीन गौरवशाली इतिहास सहित अन्य क्षेत्रों में भी विकास की संभावना पर चिंतन कर रहे हैं।


वह आरंग को सांस्कृतिक धानी के साथ-साथ शैक्षणिक धानी के रूप में भी विकसित करना चाहते हैं। अंचल के प्रतिभावान छात्र छात्राओं को श्रेष्ठ स्तरीय पढ़ाई करने हेतु आवास की सुविधा व उच्च स्तरीय संस्थानों में अध्ययन अध्यापन कराने की मुहिम पर भी जोर दे रहे हैं।

जल्द ही उनके मार्गदर्शन में क्षेत्र के विभिन्न विद्यालयों व महाविद्यालय में शैक्षणिक जागरूकता एवं भविष्य निर्माण योजना पर कार्यक्रम आयोजित करने पर भी चर्चा हुई। जिसपर उन्होंने जल्द ही शैक्षणिक जागरूकता कार्यक्रम आयोजन संबंधी रूपरेखा तैयार करने को कहा है।

वही आरंग की गौरवशाली इतिहास के साथ-साथ राजा मोरध्वज आरंग महोत्सव एवं राष्ट्रीय स्तर की संगोष्ठी आयोजन कराने पर भी विचार प्रकट किया।

संकलनकर्ता – रोशन चंद्राकर

Deepak Mittal
Author: Deepak Mittal

Leave a Comment

Leave a Comment