कांग्रेस के धरना प्रदर्शन के दौरान विवाद, दो लोगों के बीच कहासुनी, तहसील कार्यालय बिलासपुर की घटना

Picture of Deepak Mittal

Deepak Mittal

 

जे के मिश्र / बिलासपुर। प्रदेश में बिगड़ती कानून व्यवस्था के विरोध में कांग्रेस ने सोमवार को एक दिवसीय धरना प्रदर्शन आयोजित किया। प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष दीपक बैज के निर्देश पर नेहरू चौक में बलरामपुर में पुलिस हिरासत में युवक की मौत और बढ़ते अपराधों के खिलाफ जिला कांग्रेस ने विरोध दर्ज कराया। इस धरना प्रदर्शन में शहर कांग्रेस अध्यक्ष विजय पांडेय, ग्रामीण अध्यक्ष विजय केशरवानी, और पूर्व विधायक रश्मि सिंह सहित अन्य वरिष्ठ कांग्रेस नेता मौजूद रहे। इस दौरान नेताओं ने राज्य की भाजपा सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि पिछले 9 महीनों में अपराध की घटनाओं में बढ़ोतरी हुई है, और कांग्रेस आगे भी ऐसे मुद्दों पर प्रदर्शन जारी रखेगी।

धरना स्थल पर कांग्रेस का विरोध प्रदर्शन और तहसील कार्यालय में विवाद
धरना प्रदर्शन के बीच, तहसील कार्यालय में उस समय माहौल गरमा गया जब दो रिश्तेदारों के बीच आपसी झगड़ा हो गया। बताया जा रहा है कि एक ही परिवार के सदस्य अपनी संपत्ति विवाद को लेकर आपस में उलझ गए। तहसील परिसर में मौजूद लोग बस तमाशा देखते रहे, जबकि विवाद बढ़ता गया।

संपत्ति को लेकर आपसी झगड़ा, पुलिस ने संभाला मामला
मिली जानकारी के अनुसार, एक युवक ने अपने चाचा के बेटे पर 60 से 70 लाख की जमीन को केवल 10 लाख में बेचने और फर्जी खरीद-फरोख्त करने का आरोप लगाया। इस पर युवक अपने माता-पिता के साथ तहसील पहुंचा और चाचा के बेटे से बहस करने लगा। सूचना मिलते ही सिविल लाइन पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई।

 

इस विवाद ने तहसील कार्यालय में मौजूद अन्य लोगों का ध्यान खींचा, जबकि कांग्रेस का धरना प्रदर्शन भी जारी रहा।

Deepak Mittal
Author: Deepak Mittal

Leave a Comment

Leave a Comment