ज़िला स्तरीय राज्योत्सव का शुभारम्भ आज..लोकसभा  सांसद  रूपकुमारी चौधरी होंगी मुख्य अतिथि..

Picture of Deepak Mittal

Deepak Mittal

विनय सिंह नवभारत टाइम्स 24x7in ब्यूरो बेमेतरा

बेमेतरा छत्तीसगढ़  इस साल 1 नवंबर को अपना 24 वीं  वर्षगांठ (राज्य स्थापना दिवस ) माना रहा है। इस अवसर पर  ज़िला  मुख्यालय बेमेतरा के  बेसिक स्कूल  मैदान में कल  05 नवम्बर को जिला स्तरीय राज्योत्सव का एक दिवसीय आयोजन होगा। राज्योत्सव का आयोजन पूर्ण गरिमा के साथ किया जाएगा। सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन भी होगा।


लोकसभा सांसद रूपकुमारी चौधरी मुख्य अतिथि होंगी। अति विशिष्ट अतिथि विधायक बेमेतरा  दीपेश साहू, विधायक साजा ईश्वर साहू होंगे ।वही विशिष्ट अतिथि अध्यक्ष जिला पंचायत  सुनीता  हीरालाल साहू के तौर पर शामिल होंगी ।


चौधरी ज़िला स्तरीय राज्योत्सव का शुभारम्भ कल मंगलवार 5 नवम्बर को शाम 6 बजे करेंगी। राज्य  शासन  पिछले  लगभग  10 माह की विभिन्न योजना को रेखाकिंत करते हुए 13 विभागों  ग्रामीण एवं पंचायत, कृषि, उद्यानिकी, मत्स्य,पशुपालन, शिक्षा, स्वास्थ्य, महिला एवं बाल विकास, खाद्य विभाग, समाज कल्याण,लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी, श्रम और जनसम्पर्क विभाग के प्रदर्शनी स्टाॅल लगाए गए है ।


महिला एवं बाल विकास विभाग को बच्चों एवं महिलाओं के सुपोषण के लिए पौष्टिक व्यंजनों पर आधारित स्टाॅल लगाने कहा ।

लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग को जल जीवन मिशन के कार्यो पर आधारित स्टाॅल लगाने के निर्देश दिये जहां जल जीवन मिशन के झलक दिखेगा। जनसंपर्क विभाग की विकास आधारित छायाचित्र प्रदर्शनी भी लगायी जाएगी ।

Deepak Mittal
Author: Deepak Mittal

Leave a Comment

Leave a Comment