आरंग: व्यापर प्रकोष्ठ रायपुर ग्रामीण के जिला संयोजक डॉ संदीप जैन को रायपुर दक्षिण विधानसभा उपचुनाव में एक बड़ी जिम्मेदारी देते हुए शक्ति केंद्र के समन्वयक का दायित्व दिया गया है। रायपुर दक्षिण विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत मदर टेरेसा वार्ड के बूथ क्र 10, 11, 12 तथा शक्ति केंद्र क्र 02 का समन्वयक बनाया गया है।
डॉ संदीप जैन बीजेपी प्रत्याशी सुनील सोनी के पक्ष में प्रचार की कमान सम्हालेंगे। आपको बता दे की रायपुर दक्षिण विधानसभा सीट पर हो रहे उपचुनाव में भाजपा ने सुनील सोनी को अपना प्रत्याशी घोषित किया है। इस चुनाव को लेकर राजनीतिक दलों में काफी गहमागहमी एवं उत्साह देखने को मिल रहा है और सभी अपने-अपने प्रत्याशियों के लिए पूरी ताकत से प्रचार अभियान में जुट गए हैं।
संकलनकर्ता – रोशन चंद्राकर

Author: Deepak Mittal
