जे के मिश्र / बिलासपुर। छत्तीसगढ़ के युवाओं के लिए बड़ी खबर है। भारतीय सेना भर्ती कार्यालय, रायपुर ने आगामी अग्निवीर भर्ती रैली के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं। यह रैली रायगढ़ स्टेडियम में आयोजित की जाएगी, जहां 4 दिसंबर से 12 दिसंबर 2024 तक युवाओं को शारीरिक परीक्षण के लिए बुलाया जाएगा। इस प्रक्रिया के बाद अगले चरण की परीक्षा आयोजित होगी।
भर्ती प्रक्रिया में शामिल होने के लिए ऑनलाइन आवेदन करने वाले अभ्यर्थी विभाग की आधिकारिक वेबसाइट से अपना एडमिट कार्ड (CG Agniveer Bharti Admit card) डाउनलोड कर सकते हैं। इसी के साथ विभाग की वेबसाइट का लिंक भी दिया गया है, जिससे उम्मीदवार आसानी से अपना प्रवेश पत्र प्राप्त कर सकते हैं।
किस-किस पद के लिए होगी भर्ती
सेना भर्ती कार्यालय, रायपुर से मिली जानकारी के अनुसार, इस रैली में प्रदेश के 33 जिलों के वे सभी युवा शामिल हो सकेंगे जिन्होंने ऑनलाइन आवेदन किया है। रैली में अग्निवीर जनरल ड्यूटी, अग्निवीर ऑफिस असिस्टेंट, स्टोर कीपर, अग्निवीर तकनीकी, और अग्निवीर ट्रेड्समेन (10वीं और 8वीं पास) जैसे विभिन्न पदों के लिए भर्ती की जाएगी।
चयनित अभ्यर्थियों के लिए शारीरिक परीक्षण
सेना ने 22 अप्रैल 2024 से 3 मई 2024 के बीच ऑनलाइन सामान्य प्रवेश परीक्षा (सीईई) आयोजित की थी। इस परीक्षा में चयनित उम्मीदवारों को शारीरिक परीक्षण और अन्य भर्ती प्रक्रियाओं के लिए बुलाया जाएगा।
इस रैली में भाग लेने वाले उम्मीदवारों को उनके प्रवेश पत्र JIA वेबसाइट (www.joinindianarmy.nic.in) पर उपलब्ध कराए गए हैं, साथ ही उन्हें ई-मेल के माध्यम से भी भेजे गए हैं। रैली में भाग लेने के लिए अभ्यर्थियों को एडमिट कार्ड के साथ जरूरी दस्तावेज लाना अनिवार्य है। इसके अलावा, आधार कार्ड जो मोबाइल नंबर से लिंक हो और मोबाइल फोन भी अनिवार्य है।
भर्ती संबंधी जानकारी प्राप्त करने के साधन
रैली से जुड़ी किसी भी प्रकार की जानकारी के लिए चयनित अभ्यर्थी सेना भर्ती कार्यालय रायपुर (छत्तीसगढ़) स्थित शहीद वीर नारायण सिंह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम के पास संपर्क कर सकते हैं। इसके अलावा, पूरी जानकारी के लिए विभाग के टेलीफोन नंबर +91-0771-2965212 पर भी संपर्क किया जा सकता है।
Author: Deepak Mittal










Total Users : 8127532
Total views : 8132318