
महासमुन्द । छत्तीसगढ़ की सांस्कृतिक परंपरा को सहेजने के लिए प्रख्यात गांव लाफिनकला में शनिवार की संध्या बेला में सामुदायिक दीपोत्सव का आयोजन उल्लासमय वातावरण में हुआ। कार्यक्रम में प्रमुख अतिथि जर्नलिस्ट यूनियन छत्तीसगढ़ के प्रदेश उपाध्यक्ष व प्रेस क्लब महासमुन्द के पूर्व अध्यक्ष आनंदराम पत्रकारश्री थे।अध्यक्षता ग्राम पंचायत लाफिनकला की सरपंच श्रीमती हेमीन नेतन पटेल ने की। विशिष्ट अतिथि समाजसेवी लोकेश्वर साहू, गोविंद साहू व अमित सक्सेना थे।
इस अवसर पर जमकर आतिशबाजी की गई। पारंपरिक सुआ और राउत नाचा की धुन पर बड़े, बच्चे और महिलाएं सभी थिरकते नजर आए। आयोजन स्थल पर एकल सुआ नृत्य की आकर्षक प्रस्तुति का नवाचार विशेष आकर्षण का केंद्र रहा। मंचीय प्रस्तुति पर अतिथियों और ग्रामीणों ने नगद पुरस्कार देकर लोक कलाकारों को प्रोत्साहित किया।
इस अवसर पर ग्राम के युवा पवन साहू ने नेत्रदान करने की घोषणा की।

जनमानस को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि की आसंदी से आनंदराम ने कहा कि गांव के नाम के अनुरूप लोक कला की परंपरा और सांस्कृतिक विरासत को सहेजने में लाफिनकला गांव का अहम योगदान है। यहाँ हर साल ग्रामीणों के सहयोग से ऊर्जावान युवाओं की टीम द्वारा सामुदायिक दीपावली पर्व का आयोजन किया जाता है।
टीवी- मोबाइल की बाढ़ आने से नई पीढ़ी अपनी संस्कृति से विमुख होती जा रही है। ऐसी विषमताओं के बीच अपनी संस्कृति को बचाकर रखने में ग्रामीण क्षेत्रों की प्रतिभाओं को प्रोत्साहित करने की आवश्यकता है।
लाफिनकला में तालाब के बीचोंबीच बन रहे द्वादश ज्योतिर्लिंग मंदिर में से एक ज्योतिर्लिंग की स्थापना में आने वाले व्यय की प्रतिपूर्ति का संकल्प आनंदराम पत्रकारश्री द्वारा लिया गया।
उपस्थितजनों को पवन साहू, लोकेश्वर साहू, महेन्द्र कुमार पटेल सहित अन्य प्रबुद्धजनों ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम का संचालन गोवर्धन साहू और महेंद्र पटेल ने संयुक्त रूप से किया। कार्यक्रम के आयोजन-संयोजन में विशेष योगदान नेतन पटेल,पवन साहू, रामकुमार साहू, महेन्द्र कुमार पटेल,रामजी साहू, गोवर्धन साहू, कमलेश साहू, भूषण निषाद व ग्रामीणों का रहा। इस अवसर पर बड़ी संख्या में ग्रामीणों की उपस्थिति रही। युवाओं की टीम द्वारा सामूहिक दीपोत्सव मनाने के अनूठी पहल की सर्वत्र सराहना हो रही है।
संकलनकर्ता – रोशन चंद्राकर
Author: Deepak Mittal










Total Users : 8127536
Total views : 8132325