आंखों में चुभन, सांस लेने में जलन… जहरीली हवा ने बजा दी खतरे की घंटी

Picture of Deepak Mittal

Deepak Mittal

Delhi AQI: दिल्ली की एयर क्वालिटी ने एक नए लो लेवल को छुआ है. बता दें की आनंद विहार जैसे कई इलाकों में एयर क्वालिटी इंडेक्‍स 600 और उससे ज्यादा दर्ज किया गया है, जो इस मौसम का अब तक का सबसे खराब स्तर है. इस बीच, आज सुबह 6 बजे तक राष्ट्रीय राजधानी में एयर क्वालिटी 434 रही है. IQair वेबसाइट के मुताबिक, PM2.5 कंसंट्रेशन के रूप में मापा जाने वाला प्रदूषण लेवल इस समय में WHO के मुताबिक खतरे की सीमा से 59 गुना ज्यादा है. लगातार इतने प्रदूषण के संपर्क में रहने से गंभीर स्वास्थ्य संबंधी चिंताएं हो सकती हैं.

AQI, जो किसी क्षेत्र में वायु की गुणवत्ता की रिपोर्ट है, 200 और 300 के बीच ‘खराब’, 301 और 400 के बीच ‘बहुत खराब’, 401 और 450 के बीच गंभीर और 450 से ऊपर ‘गंभीर-प्लस’ माना जाता है, जो उस जगह के लिए हानिकारक स्वास्थ्य संबंधी चिंताएं पैदा कर सकता है.

सोमवार को सुबह 6 बजे तक दिल्ली में AQI 

आनंद विहार – 624 (खतरनाक)
अलीपुर – 343 (खतरनाक)
पंजाबी बाग – 365 (खतरनाक)
नरेला – 324 (बहुत खराब)
आरके पुरम – 330 (खतरनाक)
बवाना – 406 (खतरनाक)
आईटीआई शाहदरा – 394 (खतरनाक)

वायु प्रदूषण से कैसे निपट रही है आतिशी सरकार ?

दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने कहा कि धूल प्रदूषण से निपटने के लिए राष्ट्रीय राजधानी में करीब 200 मोबाइल एंटी-स्मॉग गन तैनात की जाएंगी. शनिवार को ANI से बात करते हुए गोपाल राय ने कहा कि दिल्ली सरकार बढ़ते प्रदूषण से निपटने के लिए लगातार जमीनी स्तर पर काम कर रही है.

उन्होंने आगे कहा कि धूल प्रदूषण से निपटने के लिए, दिल्ली सरकार पूरे शहर में 200 मोबाइल एंटी-स्मॉग गन तैनात करेगी, जो आठ-आठ घंटे की तीन शिफ्टों में काम करेंगी और धूल को कंट्रोल करने में मदद करने के लिए हर विधानसभा क्षेत्र में पानी का छिड़काव करेंगी.

Deepak Mittal
Author: Deepak Mittal

Leave a Comment

October 2025
S M T W T F S
 1234
567891011
12131415161718
19202122232425
262728293031  

Leave a Comment