
देवेंद्र उबेजा लोरमी ब्लॉक प्रमुख/निर्मल अग्रवाल ब्यूरो प्रमुख मुंगेली
लोरमी- राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के स्वयंसेवकों ने देवरहट निवासी मेहर परिवार के बीमार पीड़ित को विपरीत परिस्थिति में जाकर 10000 दस हजार रुपए का मदद किया।
दीपावली में समाज के सभी वर्ग को लेकर चलना हम सब की नैतिक जिम्मेदारी है। दुख के घड़ी में हमें खड़ा होना होगा।हम सब मां भारती के पुत्र हैं। हिंदू समाज के सभी वंचित शोषित हमारे ही बंधु बांधव है।

इस अवसर पर राजकुमार कश्यप, संजय सिंह,खेदू सिंह, ताम्रध्वज कश्यप और अनिल राजपूत उपस्थित रहे। समाज मे किसी पे आयी विप्पति पर मदद के लिए हाथ बढ़ाना हमारी नैतिक जिम्मेदारी है जो सही मायने में मानव को महान बनाता है।
