अवैध शराब एवं जुआ खेलने वालों पर थाना डौण्डी पुलिस की कार्यवाही

Picture of Deepak Mittal

Deepak Mittal

 

दल्लीराजहरा,, एस.आर. भगत पुलिस अधीक्षक जिला बालोद एवं अशोक कुमार जोशी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जिला बालोद एवं श्रीमती डां. चित्रा वर्मा नगर पुलिस अधीक्षक दल्ली राजहरा के निर्देशन में उपनिरीक्षक मनीष सेण्डे थाना प्रभारी डौण्डी व स्टॉफ टीम के द्वारा दीपावली त्यौहार के दौरान अवैध रूप से बेचे जा रहे कच्चे महुआ शराब एवं जुआ खेलने की सुचना पर दिनांक 01.11.24 को 16 आरोपी ग्राम पेटेचुवा, झुरहाटोला, चिखली के खिलाफ 3(2) जुआ एक्ट में अलग अलग 2550 रू,1050रू. ,2950रू ,2250 रू. कुल जुमला 8800 रू. नगद जप्ती कर कार्यवाही की गई है एवं आरोपी भोलाराम पोया, नरेश पोया निवासी चिखली के खिलाफ अधिक मात्रा में अवैध शराब रखने एवं बिक्री करते पाये जाने पर अप.क्र 90/24 धारा 34(2) आबकारी एक्ट कार्यवाही की गई है आरोपियों को गिरफ्तारी कर न्यायिक रिमाण्ड पर जेल दाखिल किया गया है।

Deepak Mittal
Author: Deepak Mittal

Leave a Comment

Leave a Comment