आरंग —मां कौशल्या जिला मानस संघ से संबंध मानस शक्ति केंद्र चंपारण के अंतर्गत ग्राम
मंदलोर के साहू भवन में समीक्षा बैठक एवं दीपावली मिलन का आयोजन रखा गया जिला मानस संघ एवं मानस शक्ति केंद्र तथा रामायण मंडली के व्याख्या कर नारायण साहू पोयम साहू श्यामलाल तारक शत्रुघ्न सिन्हा रेखराज साहू रोहित साहू परमानंद जलछत्री सीताराम यादव श्री राम यादव नारायण वर्मा नीलकंठ साहू लालाराम वर्मा नोहर साहू,अवध विश्वकर्मा इत्यादि संगठन से जुड़े पदाधिकारी गण की उपस्थिति में जिला स्तर एवं राज्य स्तर नवोदित व्याख्या कारों का रामायण व्याख्यान प्रतियोगिता कराने के संबंध में दुर्ग भिलाई से पहुंचे लल्लूराम वर्मा गुजरा धमतरी से आए योगेश्वर उपाध्याय राज्य स्तर मानस मर्मज्ञ से सम्मानित के मार्गदर्शन में तथा मां कौशल्या जिला मानस संघ रायपुर के सहमति पर आने वाले दिनों दीपावली त्यौहार के बाद पिपरौद मानस शक्ति केंद्र में जिला स्तर नवोदित व्याख्यान प्रतियोगिता का कार्यक्रम होना तय हुआ है
हीरालाल साहू ने उक्त जानकारी देते हुए कहा है कि जिला मानस संघ में दस मानस शक्ति केंद्र का गठन है जिसमें प्रत्येक शक्ति केंद्र से दो नियोदित व्याख्याकर का चयन कर जिला स्तर पर प्रस्तुति के लिए भेजा जाएगा जिला स्तर पर श्री रामचरित्र मानस के पावन प्रसंग पर व्याख्या कर शक्ति केंद्र पिपरौद में प्रस्तुति देंगे जहां पांच व्याख्याकारों का चयन होना है जिसे राज्य स्तर पर प्रतिनिधित्व करने का सौभाग्य प्राप्त होगा मानस संघ के समस्त पदाधिकारी गणों के द्वारा एक दूसरे को दीपावली त्यौहार की हार्दिक बधाई प्रेषित किया तथा देशवासियों को शुभकामना दी।
संकलनकर्ता – रोशन चंद्राकर

Author: Deepak Mittal
