निर्मल अग्रवाल ब्यूरो प्रमुख मुंगेली
सरगांव- मुंगेली जिले के पथरिया विकासखंड अंतर्गत ग्राम धमनी से इस वक्त एक बड़ी खबर निकल कर सामने आ रही है जंहा एक स्कूली छात्र की मृत्यु के मामले ने तूल पकड़ लिया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार शासकीय प्राथमिक शाला धमनी में अध्ययरत कक्षा चौथी के छात्र निखिल साहू पिता साधराम साहू उम्र 10 वर्ष की जहरीले जीव (बिछु) के काटने से जहर के कारण फेफड़ो के नसों में पानी भरने की वजह से मृत्यु हो गयी है।
मिली जानकारी अनुसार छात्र निखिल साहू रोते हुए बैठा है कि जानकारी प्रधान पाठक को दी गयी उनके द्वारा पूछे जाने पे पसीने में तर निखिल ने बिछु के काटे जाने की जानकारी दी। उनके द्वारा csc को सूचना उपरांत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सरगांव छात्र को इलाज हेतु भेजा गया जंहा पदस्थ डॉक्टर द्वारा एंटीवेनम इंजेनक्शन देकर 108 से तत्काल सिम्स रिफर किया गया।
इस दौरान विभागीय समस्त अधिकारियों को सूचना फोन और व्हाट्सप ग्रुप के माध्यम से प्रेषित की गई। सिम्स बिलासपुर के चिल्ड्रन विभाग 1 में छात्र को भर्ती कराया गया था जंहा डाक्टरों की टीम ने उनके उचित उपचार हेतु लगी रही। दोपहर उनके फेफड़ो के नस में जहर के कारण पानी भर जाने से छात्र को बचाया नही जा सका।

सिम्स पुलिस चौकी में पंचनामा पस्चात मुक्तांजली से बच्चे का शव गावं लाया गया है । मृत छात्र के परिजन कमाने खाने पुणे पलायन गए है इस हेतु शव को डीप फ्रीजर में रखा गया है।
घटना में छात्र के मृत्यु की खबर सुनते ही ग्रामवासी ,रिश्तेदारों और जनप्रतिनिधियों में रोष व्याप्त हो गया। एक तरफ जंहा स्कूल प्रबंधन ने पूरे घटनाक्रम में छात्र के इलाज हेतु पूर्ण सहयोग किये जाने की बात कही है तो वंही आक्रोशित ग्रामवासियों और जनप्रतिनिधियों ने स्कूल पर ठीकरा फोड़ा हुआ है जिसे लेकर जांच जारी है।

तहसीलदार अतुल वैष्णव व बीईओ पी.एस.बेदी घटना का जायजा लेने मौके पर उपस्थित हो चुके है वंही ग्रामवासियों के अलावा भाजपा मंडल सरगांव के पदाधिकारियों की भी उपस्थिति मृत छात्र को न्याय दिलाने हो चुकी है। पोस्टमार्टम की रिपोर्ट और जांच पस्चात आगे की खबर जानने के लिए बने रहिये नवभारत टाइम्स के साथ।

Author: Deepak Mittal
