रायपुर। दक्षिण के उपचुनाव के लिए नामांकन प्रक्रिया पूरी हो गई है। रायपुर दक्षिण उपचुनाव के बीजेपी प्रत्याशी सुनील सोनी ने शपथ पत्र में जानकारी दी कि उनके पास कुल चल व अचल संपत्तियां 2.13 करोड़ रुपये की हैं, जबकि कांग्रेस के आकाश शर्मा के पास अचल संपत्तियां हैं ही नहीं। उनके पास सिर्फ बैंक में जमा व नकद राशि ही है। उनके पास कुल 19.46 लाख रुपये हैं।
वहीं, आकाश से ज्यादा धनवान उनकी पत्नी हैं। उनके बैंक खाते सहित अन्य मदों में एक करोड़ रुपये से ज्यादा की राशि है। वहीं, पूर्व सांसद व महापौर रह चुके सुनील सोनी की आय का जरिया कृषि और लोकसभा से मिलने वाला वेतन है, जबकि आकाश ठेकेदारी करते हैं।
सोनी की पत्नी व्यवसाय करती हैं, जबकि शर्मा की पत्नी आर्किटेक्ट के साथ इंटीरियर डिजाईनर हैं। सोनी के पास केवल एक दोपहिया गाड़ी है। शर्मा के नाम पर कोई वाहन नहीं है, लेकिन उनकी पत्नी के नाम पर चार गाड़ियां हैं। इनमें दो चार और दो, दोपहिया है।
इस मामले में दोनों बराबर
आभूषणों के मामले में दोनों ही प्रत्याशी लगभग बराबर ही हैं। सुनील सोनी के पास करीब साढ़े 10 लाख का सोना है। परिवार के बाकी दो सदस्यों के सोना-चांदी को शामिल करने के बाद उनके यहां कुल करीब 54 लाख के जेवरात हैं। इधर, कांग्रेस प्रत्याशी शर्मा ने अपने शपथ पत्र में बताया है कि उनके पास कोई गहना नहीं है, लेकिन उनकी पत्नी के पास जो गहने हैं, सिर्फ उनकी ही कुल कीमत 52 लाख रुपये से अधिक है।
16 पार्टियों के साथ 30 निर्दलीय प्रत्याशी
दक्षिण चुनाव में भाजपा-कांग्रेस सहित 16 पार्टियाें अपने-अपने प्रत्याशी मैदान में उतारे हैं। वहीं, कुल प्रत्याशियों की संख्या 46 है, जिनमें 30 निर्दलीय हैं। निर्दलीय प्रत्याशियों में सात महिलाएं भी शामिल हैं। वहीं, 14 मुस्लिम प्रत्याशी भी हैं। उप चुनाव में नामांकन पत्रों की संवीक्षा 28 अक्टूबर को की जाएगी। उम्मीदवार 30 अक्टूबर तक अपना नामांकन वापस ले सकेंगे। इसके बाद ही वास्तविक स्थिति स्पष्ट होगी। 13 नवंबर को वोटिंग और 23 नवंबर को परिणाम की घोषणा होगी।
Author: Deepak Mittal










Total Users : 8128831
Total views : 8134221